शराब छापामारी के दौरान पुलिस के साथ मारपीट
![](https://news4headlines.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-12-at-1.19.48-PM-1024x461.jpeg)
न्यूज़ डेस्क:- हिसुआ नवादा नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 गांधी टोला स्थित एस आई निलेश कुमार के द्वारा शराब को लेकर छापामारी किया जा रहा था| उक्त घर में पुलिस के द्वारा शराब बरामद हुआ, जिसमें मौका पा कर घमंडी चौधरी भागने लगा|
हिसुआ पुलिस अशोक कुमार पीछा करते हुए उसे धर दबोचा, लेकिन घमंडी चौधरी के द्वारा अशोक कुमार को पटक कर मारपीट किया गया|
जिससे अशोक कुमार घायल हो गया और हाथ फट गया जिससे खून बहने लगा पीछे से सभी पुलिस दौड़ कर भाग रहे अभियुक्त को पकड़ लिया इधर एसआई निलेश कुमार ने बताया कि घमंडी चौधरी के घर से 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया
रिपोर्ट :- प्रतिमा