
न्यूज़ डेस्क:- पटना में मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने सरेआम नवनिर्वाचित मुखिया को उसके ही ऑफिस में घुसकर गोलियों से भून डाला। वारदात पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र का है। जहां फरीदपुर बाजार में नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार मंगलवार की सुबह अपने ऑफिस के पास बैठे थे। तभी दो अपराधी पहुंचे और नीरज पर अंधाधूंध फायरिंग कर दी।
गोलीकांड को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दो लोग गोली मारने के बाद भाग रहे हैं। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ते हुए ऑफिस पर पहुंचे तो अपराधियों को भागते देखा। लोगों ने उन्हें पकड़ने के लिए हल्ला किया तो वे हथियार लहराते हुए फरार हो गये। इस घटना में मुखिया नीरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट :- प्रतिमा