
बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और आदिवासी समाज के महान नेता, झारखंड आंदोलन के प्रणेता, आदिवासी समाज और वंचितों के अधिकारों की लड़ाई के प्रतीक दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि उनके निधन से न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश ने एक महान जननायक को खो दिया। श्री सोरेन जी संघर्ष, समर्पण और नेतृत्व के प्रतीक थे, जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों विशेष रूप से जनजातीय समाज के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण के लिए आजीवन संघर्ष किया। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवम् शोक संतप्त परिजनों और समर्थकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।