ओमिक्रोन को लेकर बिहार सरकार और स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड, देश में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर रोक
न्यूज़ डेस्क:- ओमिक्रोन को लेकर बिहार सरकार और स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने कहा की सभी को सचेत रहनें की जरूरत है। सरकार ने सभी जगह टेस्टिंग और जितने भी कोरोना से संबंधित सावधानियां है सरकार उसका पालन कर रही है।
लंदन और दक्षिण अफ्रीका से आए पटना में तीन समेत 11 लोग कोरोना से संक्रमित मिले| पिछले 10 दिनों में बुधवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले| पटना संक्रमण के मामले में राज्य में पहले स्थान पर है| बिहार में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 86 पहुँच गई है| बिहार में ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर ऑक्सीजन प्लांटो में गुरुवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा| इसके तहत सभी ऑक्सीजन प्लांटों में ट्रायल रन होगा औरऑक्सीजन की आपूर्ति और टैंक में भण्डारण की कारवाई की जाएगी|
क्रिसमस और नये साल के जश्न पर ओमिक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य अब पाबंदियां लगाने लगे हैं| दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर रोक लगा दी है| पंजाब में ‘टिका नहीं तो वेतन नहीं’ का आदेश जारी कर दिया गया है|
दिल्ली और महाराष्ट्र में ही ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले आए हैं| एक दिन पहले महाराष्ट्र में आठ सौ केस थे पर अचानक 1200 से ज्यादा आ गए| दिल्ल्ली में 102 थे और अब 125 पहुँच गए| देश में बुधवार को 6,317 संक्रमित मिले| कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के डर से दुनियाभर में बूस्टर खुराक की होड़ मच गई है|
रिपोर्ट :- प्रतिमा