बस के झटके से किन्नर जख्मी, चालक से किया 10 हजार मुआवजे का मांग
न्यूज़ डेस्क :- बुधवार को दोपहर में जीरोमाइल के पास फोरलेन पर बस से एक किन्नर को चोट लग गया| घटना के बाद किन्नारों ने गुस्सा होकर पुरे सड़क जाम कर हंगामा मचाया, वहां वाहनों की लम्बी कतार लग गई | किन्नर मुस्कान को कहना था कि वह बस यात्रियों से नेग लेकर बस से निचे उतर रही थी| तभी खलासी ने उसे धक्का दे दिया और वह गिर पड़ी |
जबकि खलासी का कहना है कि चलती बस से उतरने के बाद वह खुद गिर पड़ी| अफरातफरी के बीच बस के सभी यात्री उतर गए| घटना की सुचना मिलते ही अगमकुआं पुलिस हंगामा कर रहे किन्नरों को समझाकर शांत किया| लेकिन किन्नरों ने बस चालक से 10 हजार रूपए का मुआवजा राशि लेने के बाद ही जाम हटाया| इसके बाद दोपहर करीब दो बजे तक फोरलेन पर वाहनों का आवागमन हुआ|
रिपोर्ट:- रिभा कुमारी