सम्राट चौधरी ने कहा पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा हथियार का लाइसेंस, पंचायत के कामों में अब नहीं लगेंगे लाल ईट
न्यूज़ डेस्क:- राष्ट्रीय जनता दल द्वारा लगातार जाती जनगणना की मांग पर आज पंचायती राज मंत्री ने चुटकी लेते कहा मांग करने वाले के युवराज ही जब जाति तोड़ दिए तो अब जाति जनगणना कराने का क्या मतलब। उन्होंने बिहार पंचायत चुनाव के बाद लगातार हो रही हत्या के मामले पर कहा कि इसके लिए जिला के एसपी एवं जिलाधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि सभी जीते प्रतिनिधियों को सुरक्षा प्रदान करें ।
हमारी सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को जरुरत हथियार के लाइसेंस देने का प्रधान किया है। पंचायत प्रतिनिधियों को और जो थाना में सुरक्षा का गुहार लगाए हुए है उनको विशेष सुरक्षा दिया जाएगा। बताते चलें की बिहार पंचायत चुनाव में कुल 8067 मुखिया जीते हैं, जिनमें पांच की हत्या हो गई है।
वही सम्राट चौधरी ने कहा कि पर्यावरण को देखते हुए अब पंचायतों में नया कंटेनर जितने भी होंगे उनमें लाल ईट नहीं लगेंगे सीमेंटेड ईटों से पंचायत का काम होगा। उन्होंने कहा कि 5 जनवरी 2022 से ग्रामीण क्षेत्रों में 50000 कुआं का पूरा ही किया जाएगा। सम्राट चौधरी नेविशेष राज्य का दर्जा पर कहा कि विशेष राज का कोई अब मापदंड नहीं है कोई कॉलम ही नहीं है तो विशेष राज्य का दर्जा की मांग करना ही बेमानी है ।