बीजेपी ने पुरे बिहार में कांग्रेस के खिलाफ दिया धरना
न्यूज़ डेस्क – बेतिया के शहीद स्मारक चौक गांधी संग्रहालय प्रांगण में बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने धरना दिया।दरअसल पिछले दिनों पंजाब सरकार औऱ कांग्रेसजनों द्वारा जिस तरह पीएम मोदी के काफ़िले को एक सुनियोजित साज़िश के तहत हमले की नीयत से रोका गया ।
वह कायराना हरकक्त कांग्रेस ने कुछ मज़दूरों औऱ किसानों को आगे कर हत्या की नीयत से किया था ।जिसका कांग्रेस नेता सोनिया औऱ राहुल गांधी जिम्मेवार हैं । बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बेतिया में बताया कि बिहार के हर ज़िले में आज गांधी जी की मूर्ति या स्मारक के पास बीजेपी कार्यकर्ता औऱ नेता मौन धारण कर धरना दे रहे हैं कि ताकि ईश्वर कांग्रेस के आला कमान को सद्बुद्धि प्रदान करें ।बता दें कि पंजाब में ओवर ब्रिज पर पीएम के काफ़िले को रोकने और हत्या की साज़िश में किसानों के वेश में कांग्रेसियों के शामिल होने का दावा करते हुए डॉ संजय जायसवाल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजकर पंजाब में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग किया है ।