खगड़िया सदर अस्पताल रणक्षेत्र में हुआ तब्दील,परिजनों ने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी को पीटा,स्वास्थ्य सेवा बाधित
न्यूज़ डेस्क – बिहार के खगड़िया में सदर अस्पताल आज कुछ समय के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये एक जख्मी आदमी के मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा, परिजनों ने ऑन ड्यूटी एक डॉक्टर को चेम्बर में घुसकर न केवल पीटा, बल्कि कई स्वास्थ्य कर्मी पर ही हाथ साफ किया।इस दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ भी किया।
बाद में चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस के पहुंचने के बाद हालात सामान्य हुआ है।लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टर और स्वस्थ्यकर्मी सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल कर दिए हैं। अस्पताल के ओपीडी सेवा अभी बाधित है।हालांकि हंगामा करने वाले चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।