
न्यूज़ डेस्क – आपसी वर्चस्व को लेकर शुक्रवार की देर शाम शहर के बिहारी रोड स्थित देवी स्थान के पास बदमाशों के दो गुटों द्वारा एक दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग किया। भीड़भाड़ वाले इलाके में अचानक हुई फायरिंग के कारण शहर में हड़कंप मच गया। भय एवं दहशत के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे। गोलीबारी की सूचना पाकर प्रभारी थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर एक युवक को हिरासत में ले लिया है। इसी क्रम में पुलिस को चकमा देकर अन्य बदमाश भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
शहर के दो स्थानों पर शुक्रवार की शाम हुई गोलीबारी की घटना से पुलिस प्रशासन की संध्या गस्ती पर जबरदस्त प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। गोलीबारी की दोनों घटनाओं के कारण शहर के नागरिकों के बीच भारी दहशत का माहौल बना हुआ है।