हिलसा उप डाकघर के अधीन दो नए शाखा डाकघर खोले जाएंगे– डाक निरीक्षक
न्यूज़ डेस्क – हिलसा उप डाकघर के अंतर्गत दो और नए शाखा डाकघर खोले जा रहे हैं। जिसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिसकी जानकारी पश्चिमी अनुमंडल हिलसा के डाक निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने दी है।
बताया जाता है कि भारत सरकार द्वारा पंचायत मुख्यालय मे पूर्व से शाखा डाकघर नहीं रहने तदोपरांत भारतीय डाक विभाग को रेंडी पंचायत के रेड़ी गांव, इंदौत पंचायत के इंदौत गांव मे शाखा डाकघर खोलने के लिए डेटाबेस भेजने को कहा गया था।
नालंदा मंडल के डाक अधीक्षक उदय भान सिंह सारी प्रक्रिया पूरी कर सरकार को डेटाबेस भेज दी है, हिलसा उप डाकघर के अंतर्गत 21 शाखा डाकघर पूर्व से है। डाक निरीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि पंचायत मुख्यालय में शाखा डाकघर नहीं रहने के कारण आम लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर असर पड़ रहा था। अब बेटियों को सुरक्षित महसूस करने के लिए नए शाखा डाकघर रेडी और इंदौत गांव में सुकन्या समृद्धि योजना के खाता ,बचत खाता, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, जीवन बीमा, अटल पेंशन, आवर्ती जमा खाता, टाइम डिपॉजिट खाता, सुरक्षा बीमा योजना जैसे भारतीय डाक विभाग द्वारा दिए जा रहे कल्याणकारी योजना एवं महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लोगों को सीधे पहुंचेगा।