मोबाईल लोकेशन के आधार पर दो चोर असलहे के साथ हुए गिरफ्तार ,दो हुए फ़रार
न्यूज़ डेस्क – हिलसा शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व एक चोर को असलहे के साथ धर दबोचा , हिलसा स्टेशन रोड में छिपकर रह रहे चोर को छापामारी अभियान के दौरान एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस के साथ उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है वही दो भागने में सफल रहा,
बताया जाता है कि एकंगर सराय बाजार के काली स्थान मोहल्ले में 5 दिन पहले बलिंदर प्रसाद के घर में चोरों ने लाखों रुपए की सामान चोरी किया था ,इस दौरान एक कीमती मोबाइल चोर ले गए थे,
इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में एकंगर सराय पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के अनुसार स्टेशन रोड हिलसा में शनिवार की देर रात में एक किराए के मकान में तलाशी अभियान चलाया । इस दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी ने बताया कि अगर समय पर छापामारी नहीं होती तो हिलसा शहर में भी चोरी की घटना घट सकती थी। पुलिस के भनक मिलते दोनो शातिर चोर भागने में सफल रहा, भगोड़े चोरों को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है।
हालांकि गिरफ्तार चोर के नाम पुलिस बताने से परहेज कर रही है।
रिपोर्ट – सुशील कुमार हिलसा नालंदा