राधा कृष्ण मंदिर परिसर में हुआ सैकड़ों लोगों का मुफ्त उपचार ,पटना के चिकित्सकों ने रोग से बचने के सिखाये गुर
नालन्दा जिले के हिलसा भदौल पथ स्थित राधे कृष्ण मंदिर परिसर में राजधानी पटना के वरिष्ठ चिकित्सको की टीम के द्वारा निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आसपास के कई पंचायतो के दर्जनों गाँव के सैकड़ों लोगों का निशुल्क उपचार किया गया ,साथ ही ब्लड सुगर ,ब्लड प्रेशर जाँच के साथ साथ सैंकड़ो लोगों के आंख का पूर्ण जांच किया गया ।
जाँच शिविर में यूरो सर्जन डॉ बिजय कुमार,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रागनी ,डॉ सुशील ,डॉ विकास ,डॉ नितीश कुमार ने सैकड़ो लोगों का उपचार किया और उचित सलाह भी दिया ,
शिविर में पेट,हड्डी ,लिवर ,किडनी ,आंख ,कान ,गला ,हृदय से संबंधित ज्यादा मरीज आये ,इसके अलावे महिलाओं से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को गया मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल डॉ रागनी ने पूरी तन्मयता से उपचार किया और जरूरी सलाह भी दी ,
शिविर के आयोजन को लेकर वहाँ आये लोगों ने चिकित्सको की भूरी भूरी प्रसंशा की और हृदय से धन्यवाद किया,
https://youtu.be/WyVpqfR1fM8
इस दरम्यान डॉ बिजय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग अपनी परेशानी को छुपायें नही बल्कि चिकित्सको के सामने खुलकर कहें ताकि समय रहते इलाज किया जा सके,इस बीच डॉ साहब ने मंदिर परिसर में महीने में 4 दिन समय देने की घोषणा की ,साथ ही मंदिर को ब्लड प्रेशर मशीन डोनेट करने का ऐलान किया ,डॉ विजय ने ये भी घोषणा की कि अगर कोई गरीब असहाय है तो उसका निशुल्क ऑपरेशन भी वो करेगें,
शिविर के आयोजन में राधे कृष्ण मंदिर के सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया और डॉ विजय के द्वारा किये गए घोषणा को लेकर उनका आभार भी जताया ।