मुख्यमंत्री ने सिंचाई भवन का जीर्णोद्धार, पुनर्विकास एवं बेसमेंट निर्माण कार्य का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सिंचाई भवन पटना का जीर्णोद्धार, पुनर्विकास एवं बेसमेंट निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर उद्घाटन किया।
पुराना सचिवालय परिसर में नवनिर्मित भूमितल पार्किंग एवं ऊपरी तल पार्किंग में वाहनों के पार्क करने की कुल क्षमता 443 है। भूमितल पार्किंग में 256 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था है, जिनमें से 176 चार पहिया वाहन और 80 दो पहिया वाहन एक साथ पार्क की जा सकती है। वहीं ऊपरी तल पार्किंग में वाहन पार्क करने की क्षमता 187 है जिसमें 117 चार पहिया वाहन तथा 70 दो पहिया वाहन एक साथ खड़ी की जा सकती है।
उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भूमितल पार्किंग एवं ऊपरी तल पार्किंग का मुआयना भी किया। मुआयना के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नवनिर्मित पार्किंग में वाहनों के पार्क करने की क्षमता एवं अन्य उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पार्किंग की सराहना करते हुये कहा कि यहां वाहन पार्किंग की व्यवस्था बहुत ही अच्छे ढंग से की गयी है। बेतरतीब ढंग से लोग अपने वाहनों को पार्क न करें इसलिए इसके इस्तेमाल करने का तरीका भी लोगों को बताएं ताकि व्यवस्थित ढंग से लोग अपने-अपने वाहन खड़ी कर सकें।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, विधि मंत्री श्री शमीम अहमद, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमां खान, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, श्रम संसाधन मंत्री श्री सुरेन्द्र राम, सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री श्री इसराईल मंसूरी, लघु जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री शाहनवाज, पंचायती राज मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सादा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, जल संसाधन एवं लघु जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।