नॉलेज ग्राम के बच्चों ने प्रभातफेरी के माध्यम से दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश

पटना ही नहीं बिहार में अपनी एक अलग पहचान रखने वाला नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल के हजारों बच्चों ने आज सड़क पर निकलकर लोगों के दिलो में जहाँ एक ओर देश भक्ति जगाने का काम किया तो दूसरी तरफ अपने घर ,गली मुहल्ले ,गाँव और शहर को साफ रखने का संदेश भी दिया।बच्चों ने मेरी माटी मेर देश कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी के माध्यम से ये बताने की कोशिश कि की हमारा देश विश्व मे सबसे अलग कैसे है और यहाँ की कौन कौन से अच्छाइयां है । बच्चों ने बताया कि वो इस प्रभातफेरी के माध्यम से देश के सुंदरता और एकता को प्रमोट कर रहे है ।


मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत किये जाने वाले प्रभात फेरी का उद्घाटन विद्यालय के knowledgegram इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सीबी सिंह और प्राचार्या के राधिका ने रिबन काटकर किया। एक तरफ प्रभातफेरी का आगाज बच्चों ने ड्रम बीट्स के माध्यम से किया तो दूसरी तरफ विद्यालय की प्रमुख छात्रा ने विद्यालय ध्वज को थाम कर कदम ताल करते हुए प्रभातफेरी का नेतृत्व किया साथ ही अन्य छात्र -छात्राओं ने भी तिरंगे हाथ मे लिए हुए प्रभात फेरी में कदम से कदम मिलाकर विद्यालय से लेकर भूतनाथ तक बढ़ते रहे ।

 

इस दरम्यान बच्चों ने मेरी माटी मेरा देश ऐन्थम अमृत महोत्सव गीत के साथ बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ प्रभात फेरी मे अपनी भागीदारी निभाई। प्रभात फेरी मे विद्यालय के लगभग ७०० बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने प्लैकार्ड के माध्यम से जिले की लोकप्रिय स्मारकों तथा वीर सपूतों को दर्शाया गया। सड़क पर बच्चों तथा शिक्षकों की प्रभात फेरी मे सहभागिता अत्यंत ही मनोहर लग रही थी।

नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने मेरी माटी मेरा देश “पंच प्रण अमृत काल” शपथ ग्रहण भी किया। विशेष आकर्षण तो ये रहा की सभी बच्चों ने अपने निवास स्थान से अपने घर के पास कि मिट्टी अपने साथ लेकर चले तथा सभी छात्र छात्राओं ने अपने अपने घर कि मिट्टी एकत्रित कर वृक्षारोपण किया। यह दृश्य देशप्रेम को दर्शा रहा था तथा अत्यंत ही भावुक था।

प्रधानमंत्री के इस मुहीम से बच्चों के अंदर देश प्रेम की भावना और मिट्टी के महत्व के प्रति सकारात्मक प्रभाव पड़ा। विद्यालय के निदेशक महोदय डॉ सी बी सिंह तथा प्राचार्या राधिका के. के नेतृत्व मे मेरी माटी मेरा देश- प्रभात फेरी का कार्यक्रम पूर्णता सम्पन्न हुआ।

 

 

 

You may have missed