डीएम की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन की बैठक हुई
समाहर्ता, पटना-सह-अध्यक्ष, जिला खनिज फाउंडेशन, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज जिला खनिज फाउंडेशन न्यास पर्षद की बैठक हुई। इसमें सिविल सर्जन, पटना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान), जिला खनन पदाधिकारी, जीविका, कल्याण, वन प्रमंडल, भवन प्रमंडल एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में डीएम डॉं. सिंह ने कहा कि खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, स्वास्थ्य, आजीविका एवं कौशल विकास आता है। बिहार जिला खनिज फाउंडेशन नियमावली, 2018 के सुसंगत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से इन सभी क्षेत्रों में विकास कार्य कराया जा रहा है। जिला खनिज फाउंडेशन में प्राप्त निधि का अधिकतम व्यय विद्यालयों, आँगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण कार्य में किया जा रहा है। प्रावधानों के अनुसार तकनीकी स्वीकृति एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा रही है तथा राशि विमुक्त किया जा रहा है।
आज की बैठक में डीएम डॉ. सिंह द्वारा जिलान्तर्गत, जिला खनिज फाउंडेशन न्यास पर्षद के तहत चल रहे योजनाओं/परियोजनाओं में प्राक्कलन की राशि, विमुक्त की राशि, संबंधित विभाग द्वारा उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाना आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निदेश दिया गया।
डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि जिन योजनाओं के लिए राशि विमुक्त की गयी है वहाँ स्वीकृत कार्यों को तेजी से किया जाए। साथ ही अद्यतन प्रतिवेदन, उपयोगिता प्रमाण-पत्र एवं फोटोग्राफ्स भी ससमय उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। जिन योजनाओं में तकनीकी स्वीकृति एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है लेकिन जिला खनिज फाउंडेशन की निधि से राशि मुक्त नहीं किया गया है वहाँ राशि की विमुक्ति शीघ्र की जाए। जिन योजनाओं का स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन या अन्य सक्षम तकनीकी विभागों से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त है लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति नहीं प्रदान की गयी है वहाँ नियमानुसार शीघ्र प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की कार्रवाई की जाए।
जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, बाँकीपुर (सांइस ब्लॉक) को मॉडल स्कूल बनाने हेतु प्राक्कलित राशि के विरूद्ध राशि विमुक्त किया गया है। विकास कार्य तेज़ी से हो रहा है। जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस कार्य का नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि खनिज फाउंडेशन की राशि से ’ गायघाट, पुनपुन, पिपलावाँ एवं अन्य क्षेत्रों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग तथा मोक़ामा एवं कदमकुआँ में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके लिए राशि विमुक्त की गयी है। इस राशि से विद्यालयों का आधुनिकीकरण कार्य यथा ओपन जिम, कम्प्यूटर, डिजिटल बोर्ड, पुस्तकालय हेतु बुक शेल्फ, टेबल, कुर्सी, पंखा, पुस्तक इत्यादि का क्रय किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला खनन पदाधिकारी को जिला कल्याण पदाधिकारी से आवश्यक समन्वय करते हुए इसे सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।
अनुमण्डलीय अस्पताल, दानापुर, रेफरल अस्पताल, बिहटा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेर में आवश्यकतानुसार कार्य कराने हेतु स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा तकनीकी अनुमोदन प्राप्त है। जिलाधिकारी द्वारा जिला खनिज पदाधिकारी को इस पर विधिवत प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
वन प्रमंडल, पटना एवं पटना पार्क डिवीजन को शहरी वानिकी अन्तर्गत वृक्षारोपण, पार्क का विकास, औषधीय वाटिका का सृजन एवं लौह गैबियन वृक्षारोपण हेतु प्राक्कलित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए राशि हस्तगत करायी गयी है। कार्य तेज़ी से हो रहा है। जिलाधिकारी द्वारा अद्यतन प्रतिवेदन, उपयोगिता प्रमाण-पत्र एवं फोटोग्राफ्स भी ससमय उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस तथा डीपीएम, जीविका द्वारा अन्य प्रस्तावित योजना के बारे में विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया।
विदित हो कि डीएम डॉ. सिंह द्वारा पूर्व में जिला खनिज फाउण्डेशन की राशि के उपयोग एवं प्रावधानों के अनुसार क्रियान्वयन हेतु उप विकास आयुक्त, पटना की अध्यक्षता में एक बहु-सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। जिला खनन पदाधिकारी इसके संयोजक तथा संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी इसमें सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिला लेखा पदाधिकारी एवं महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र बतौर सदस्य नियुक्त किए गए हैं। तकनीकी सदस्य के तौर पर कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1 को नियुक्त किया गया है। यह समिति खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला खनिज फाउण्डेशन की निधि से विद्यालयों, आँगनबाड़ी केन्द्रों आदि में आवश्यक सामग्रियों के क्रय हेतु वित्तीय प्रावधानों का अनुपालन करते हुए त्वरित कार्रवाई कर रही है।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पटना जिला में 21 राजकीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय है। प्रबंधन समिति की अध्यक्ष की क्षमता में उन्होंने लगभग सभी विद्यालयों में प्रबंधन समिति की बैठक की है एवं निरीक्षण किया है। इसके अतिरिक्त कई राजकीयकृत माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों का भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान निरीक्षण किया है। इस दरम्यान जो भी आवश्यकता के बारे में पता चला उसके अनुसार शैक्षणिक दृष्टिकोण से व्यवस्था की जा रही है। इसमें जिला खनिज फाउंडेशन की राशि का भी उपयोग किया जाएगा।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन की राशि से शिक्षा विभाग तथा कल्याण विभाग अंतर्गत जिला के विद्यालयों, कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण, जीर्णोंद्धार तथा सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।
आज की समीक्षा बैठक में पाया गया कि सिविल सर्जन द्वारा 08 अगस्त, 2023 को तथा जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा 19 जुलाई, 2023 को ही जिला खनन पदाधिकारी को खनिज फाउंडेशन की राशि से किए जाने वाले कार्यों की विवरणी उपलब्ध करायी गयी थी परन्तु आज की बैठक में इसे एजेंडा में भी शामिल नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला खनिज पदाधिकारी के कार्यालय में अभिलेखों एवं दस्तावेजों का विधिवत संधारण नहीं किया जा रहा है। जिला खनिज पदाधिकारी का अपने अधीनस्थ कर्मियों पर नियंत्रण का अभाव है। उनके द्वारा अपने कार्यालय के कार्यों का अनुश्रवण भी नहीं किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा इस पर गंभीर खेद व्यक्त करते हुए जिला खनन पदाधिकारी से इस आशय का स्पष्टीकरण किया गया कि उपर्युक्त आरोपों के कारण क्यों नहीं उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई हेतु विभाग को प्रतिवेदित कर दिया जाए।
डीएम डॉ. सिंह ने जिला खनन पदाधिकारी को निदेश दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय कर शैक्षणिक आवश्यकता के अनुरूप जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से विद्यालयों का मॉडल जीर्णाेद्धार करें। उच्च गुणवत्ता वाले बेंच एवं डेस्क की व्यवस्था कराएं, स्मार्ट इंटरएक्टिव क्लासरूम हेतु डिजिटल लर्निंग बोर्ड की व्यवस्था करें। ओपेन जिम की स्थापना करें। प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का निर्माण, विद्यालय भवनों की मरम्मति, रंग-रोगन, मधुबनी पेंटिंग एवं चित्रकारी कार्य पर राशि का व्यय किया जाए। विद्यालयों में शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। सैनिट्री पैड एवं इंसिनरेशन मशीन लगाया जाए। रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रबंध करें।
जिन कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों में पर्याप्त जगह हो वहाँ पर ओपेन जिम का निर्माण किया जाएगा। स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जाएगी।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल कल्याण क्षेत्र में आँगनबाड़ी केन्द्रों में चिल्ड्रेन पार्क, प्ले स्कूल जैसे कार्टून/पशु पक्षी चित्रकारी, झूला, स्लाइड, खिलौना, खेलकूद का सामान, डिजिटल स्क्रीन, डिजिटल लर्निंग बोर्ड के साथ स्मार्ट इंटरएक्टिव क्लासरूम इत्यादि की स्थापना की जाएगी।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से सभी अनुमण्डल क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार कार्य कराया जाएगा।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन के संचालन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें।