नीतीश और सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर के मुलाकत के बाद पटना से लेकर सीतामढ़ी तक चर्चा थमने का नाम नहीं ले रहा
सीतामढ़ी से सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर को इंडिया का उम्मीदवार बनाया जा सकता है क्योंकि इस बात के अब संकेत मिलने लगे हैं कि नीतीश कुमार भी उन्हें सीतामढ़ी से अगले उम्मीदवार के रूप में घोषणा कर सकते हैं क्योंकि 31 अक्टूबर को पहले सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर के पैतृक गांव अथरी कोठी में सभी दलों के नेताओं के साथ-साथ सीतामढ़ी की सैकड़ो जनता के साथ एक बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से यह फैसला किया गया कि अगर सीतामढ़ी से कोई इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार होगा तो वह सिर्फ देवेश चंद्र ठाकुर ही होंगे इस फैसले के बाद देवेश चंद्र ठाकुर ने भी यह साफ कर दिया और कहा कि अगर INDIA द्वारा उन्हें इस काबिल समझा जाएगा तो वह उनकी उम्मीदों पर जरूर खरा उतरेंगे |
सबसे बड़ी बात ये है कि इस बैठक के अगले ही सूबे के मुखिया खुद चलकर सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर के आवास पर पहुँच गये जहाँ उनका देवेश बाबु ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया इस दरम्यान देवेश बाबु की धर्मपत्नी रीता ठाकुर और उनकी बहन बेबी ठाकुर ने नीतीश जी कि खूब आवभगत की खुद नीतीश कुमार ने देवेश बाबु को शाल ओढाकर उनका सम्मान किया |इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है पटना से लेकर सीतामढ़ी तक ये चर्चा आम हो गयी है अब देवेश बाबु ही सीतामढ़ी से इंडिया के उम्मीदवार होंगें |
दरअसल 31 अक्टूबर को जो बैठक की गई थी वह बैठक डुमरा स्थित सभापति के आवासीय परिसर में ही हुई थी और इस बैठक में कई दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था और इस बैठक की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष और किसान नेता नागेंद्र सिंह ने की थी जिसमें सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सर्सेवसम्मति से प्रस्ताव रखा की सीतामढ़ी से INDIA के उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर ही होंगे और उन्हें भारी से भारी मतों से हम लोग विजयी बना देंगे | सर्वसम्मति से लिए गए फैसले को देवेश चंद्र ठाकुर ने भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग के कारण ही INDIA गठबंधन मुझे उम्मीदवार बनाने पर फैसला कर सकता है और अगर ऐसा हुआ तो मैं आपकी उम्मीदों पर जरूर खरा उतरूंगा ,उनका साफ तौर पर कहना था कि वह जब से राजनीति में आए हैं या फिर सार्वजनिक जीवन में आए हैं वह लगातार सीतामढ़ी के हर एक लोगों का ख्याल रखते हैं और यही वजह है कि उनके मुंबई स्थित आवास के साथ-साथ पटना स्थित सरकारी आवास पर काफी लोग आते रहते हैं और उन्हें वह हर संभव मदद करते रहते हैं | देवेश बाबू के समर्थन में हो रहे उसे बैठक में यह भी प्रस्ताव आया कि बैठक में लिए गए निर्णय को INDIA के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ,लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ-साथ राहुल गांधी तक पहुँचाया जाय ताकि सीतामढ़ी की जनता के फ़ैसले से वो अवगत हो सकें।
सीतामढ़ी में संपन्न हुए इस बैठक में सुरसंड विधायक दिलीप राय ,रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा ,विधान पार्षद रेखा कुमारी ,पूर्व विधायक खलील अंसारी पूर्व विधायक रामजी प्रसाद पूर्व विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा जिला जदयू अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा ,,जदयू नेता विमल शुक्ला, मुखिया संजीव भूषण उर्फ़ गोपाल मुखिया, एकनाथ झा ,पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह सहित राज्य परिषद सदस्य शंकर बैठा कांग्रेस नेता और 20 सूत्री सदस्य रकतु प्रसाद ,संजय कुमार ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव जय प्रकाश राय राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव, राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव तारकेश्वर प्रसाद यादव राजद नेता व नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार मुखिया पद्मराज पिंटू जदयू नेता सुरेंद्र पटेल बबलू मंडल विकास महतो समेत भारी संख्या में सभी दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे यह बैठक करीब 6 घंटे चली और जिसमें सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि सीतामढ़ी से INDIA के उम्मीदवार सिर्फ और सिर्फ देवेश चंद्र ठाकुर होंगे |इस बैठक में कई वक्ताओं ने शीर्ष नेताओं को आगाह करते हुए कहा किया गया देवेश बाबू के जगह पर किसी दूसरे को उम्मीदवार बनाया गया तो इसका खामियाजा INDIA गठबंधन के नेताओं को भुगतना पड़ेगा |