ब्रेन स्ट्रोक के पहले एक घंटे बहुमूल्य होते है ,इस दरम्यान अस्पताल पहुँचने से सौ फीसदी रिकवरी के चांस होते हैं प- डॉ हिमांशु राज
शनिवार को पटना के मीठापुर स्थित श्री राज नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के सभागार में ब्रेन स्ट्रोक विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉक्टर हिमांशु राज ने ब्रेन स्ट्रोक से बचने के उपाय बताये जिसमें उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में लोगों के रहन-सहन और खान-पान के वजह से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है और इससे बचने के लिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है उन्होंने कहा मस्तिष्क स्ट्रोक एक जानलेवा बीमारी है जिसमे 30% रोगी सही चिकित्सा नहीं मिलने के कारण मौत के मुंह में चले जाते हैं और बाकी जो बचे उन्हें भी किसी न किसी प्रकार की विकलांगता आ जाती है यह एक तरह का एक्सीडेंट है जो मस्तिष्क में होती है इसीलिए इसको सेरीब्रो वैस्कुलर एक्सीडेंट कहते हैं ,इसके लिए सही समय पर सही हॉस्पिटल का चुनाव करना तथा सही चिकित्सा चलना आवश्यक होता है अन्यथा मरीज की रिकवरी में बहुत देरी हो जाती है इस कार्यशाला में डॉक्टर एनपी प्रियदर्शी, डॉक्टर पुष्पा प्रियदर्शी ,डॉक्टर केन विलियम डॉक्टर धर्मेंद्र एवं संस्थान के प्रिंसिपल ,सभी प्राध्यापक उपस्थित थे सभी लोगों ने इस प्रेजेंटेशन की प्रशंसा की और संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही गंभीरता से इस प्रेजेंटेशन को देखा और समझा इस दौरान एक क्विज प्रतियोगिता भी हुई है जिसमें कई बच्चों ने इनाम जीता ।