महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा
महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज पटना और रांची के मध्य विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में पटना से गया तक यात्रा की । इस दौरान उन्होंने ट्रेन में साफ़-सफाई, कैटरिंग सेवा आदि का गहन निरीक्षण किया तथा यात्रियों से संवाद कर फीडबैक लिया । यात्रियों ने वंदे भारत के अत्याधुनिक तकनीक, गति और आराम के साथ बेहतर यात्रा के अनुभवों को महाप्रबंधक से साझा करते हुए वंदे भारत ट्रेन और उसमें उपलब्ध सुविधाओं के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आज गया स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण कर स्टेशन पर विकसित की जाने वाली विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गया स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य की समीक्षा भी की । इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा मानपुर स्टेशन पर निर्माणाधीन गुड्स शेड लाइन संबंधी कार्य का निरीक्षण किया गया तथा वहां स्थित स्लीपर प्लांट का जायजा लिया। गया एवं मानपुर के निरीक्षण के दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।
निरीक्षण के अगले चरण में महाप्रबंधक द्वारा गया-लखीसराय रेलखंड पर स्थित स्टेशनों एवं गया-किउल दोहरीकरण परियोजना, निर्माणाधीन पुलों एवं समपार फाटकों आदि का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने नवादा एवं वारसलीगंज स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, पैनल रूम, निर्माणाधीन मुख्य भवन सहित यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया ।
इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा झाझा-पटना रेलखंड पर निर्माणाधीन अशोकधाम स्टेशन पर चल रहे कार्य का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही महाप्रबंधक द्वारा बाढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, क्रू लॉबी एवं रनिंग रूम आदि का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी सहित इरकॉन एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।