नीतीश फिर बने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताकि “इंडिया”गठबंधन के सीटों के सवाल पर फैसले खुद ले सकें |
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके हैं | वे तीसरी बार यह पद संभाल रहे हैं ,दिल्ली में शुक्रवार को हुई जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इसका अनुमोदन भी हो गया
इसके पहले कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए स्वयं नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव किया, बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हम फिर एक बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को स्वीकार कर चुके हैं सब काम आगे किया जाएगा |
राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने उक्त बैठकों की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में कुल चार प्रस्ताव पास किये गये जिसमे एक राजनीतिक प्रस्ताव दूसरे में जाति आधारित गणना को बिहार के ऐतिहासिक पहल बताया गया है तीसरी प्रस्ताव में संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन की निंदा की गई है वहीं चौथे प्रस्ताव में 2024 के लोकसभा चुनाव और “इंडिया”गठबंधन के घटक दलों के साथ सीटों के ताल ,उम्मीदवारों के चयन आदि के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है |
इस दौरान केसी त्यागी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के बीच कोई भी मतभेद नहीं है बिहार “इंडिया गठबंधन”के सीट बंटवारे के मामले में मॉडल बनेगा ,त्यागी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल में जन जागरण के लिए निकलेंगे और इसकी शुरुआत झारखंड से होगी |