नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार का राज्य स्तरीय युवा उत्सव पटना में,बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर होंगे मुख्य अतिथि
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार द्वारा 31 जनवरी से 01 फरवरी 2024 तक राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन पटना स्थित रबिन्द्र भवन में किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पीआईबी पटना के अपर महानिदेशक एस.के मालवीय उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार के राज्य निदेशक अंशुमन प्रसाद दास एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ हीना रानी उपस्थित रहेंगीं।
कार्यक्रम की रूप रेखा के अनुसार कुल पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें – चित्रकला प्रतियोगिता, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है । उक्त सभी प्रतियोगिताओं में बिहार राज्य के सभी 38 जिलों से चयनित लगभग 650+ प्रतिभागी भाग लेंगे। चित्रकला, भाषण, कविता लेखन एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को ₹ 15,000, द्वितीय को ₹ 7,500 एवं तृतीय को ₹ 5,000 और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता टीम को ₹ 40,000, द्वितीय को ₹ 25,000 एवं तृतीय को ₹ 15,000 रुपए और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम में भारत सरकार एवं बिहार सरकार के समन्वय से विभिन्न विभागों के स्टॉल भी कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाएंगे जिसमें सीबीसी-पीआईबी पटना, लघु उद्योग विभाग आदि शामिल हैं ।