तेजस्वी यादव के ‘ जन विश्वास यात्रा ‘ कार्यक्रम में हुआ थोडा फेरबदल
कल से शुरू होने वाली नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव जी के ‘जन विश्वास यात्रा’ के कार्यक्रम में संशोधित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि यह यात्रा अब 29 फरवरी के बदले 1 मार्च को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी से 27 फरवरी तक के कार्यक्रम पूर्ववत हीं रहेगा उसमें में कोई संशोधन नहीं किया गया है।
29 फरवरी को 11बजे दिन में राजेन्द्र स्टेडियम कटिहार में और 2 बजे दिन में शाहजंगी मेला मैदान नाथनगर,भागलपुर में सभा होगी। रात्रि विश्राम बांका में करेंगे। और 1 मार्च को 11 बजे दिन में चिरैया मोड़ बांका , 1.30 बजे दिन में श्रीकृष्ण स्टेडियम मैदान जमुई और 4.30 बजे लखिसराय में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर पटना वापस लौट जाएंगे।