महाबोधि मंदिर में बम लगाने की साजिश में 8 दोषी को हुआ जेल
न्यूज़ डेस्क :- बोध गया के महाबोधि मंदिर परिसर में बम प्लांट कर धमाके की साजिश रचने के मामले में शुकर्वार को पटना एनआईए कोर्ट ने आठ को दोषी करार दिया है| उस कोर्ट में सभी आरोपी अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार किया है, और उसने कहा की हम बहकाबे में आ गए थे, जिससे इस प्रकार की गलती हो गयी|19 जनवरी 2018 को बोध गया स्थित महाबोएही मंदिर के कालचक्र मैदान में प्लांट, तीन आईईडी बम बरामद हुए थे| आरोपितों के दोषी स्वीकार आवेदन पत्रों पर सुनबाई करने के बाद कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गुरुगोबिंद सिंह मल्होत्रा ने बम प्लांट करने के आरोप में बिभिन्न धाराओं में दोषी करार दिया है|
कोर्ट ने सजा सुनवाई के लिए 17 दिसंवर को निर्धारित किया है| इस कांड में नौ आरोपीत मौजूद था, जिसमें आठ आरोपी ने अपना दोष स्वीकार कर लिया, जबकि एक आरोपी अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार नहीं किया| इस मामले की अलग से सुनबाई होगी| इसके पूर्व इस कांड के सभी आरोपितों को बेउर जेल से कड़ी सुरक्षा में एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था|
रिपोर्ट :- रिभा कुमारी