इंडिया ब्लॉक ‘ब्लैक हॉल’ में चला गया: भूपेंद्र यादव

narendra-modi-
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने हाल ही में पेश केंद्रीय बजट 2025-2026 की तारीफ करते हुए इसे एक ऐतिहासिक बजट कहा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 के विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने के लिए एक ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया गया है।
बिहार भाजपा और बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा केंद्रीय बजट पर आयोजित एक परिचर्चा में भाग लेने के बाद बिहार इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बजट के माध्यम से किसान अन्न धन योजना के तहत काम उपज वाले जिलों पर ध्यान दिया गया, वहीं दूसरी ओर एमएसएमई सेक्टर के विशेष विकास का भी ध्यान रखा गया। हमारे देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए 200 जिलों में इसी वर्ष और आने वाले तीन वर्षों में देश के सभी जिलों में डे केयर कैंसर अस्पताल के प्रावधान किए गए हैं, जिसके दूरगामी प्रभाव पड़ने वाले हैं।
इस प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव देश में फ्यूचर तकनीक और मेडिकल के विकास को देखते हुए नए आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाना, मेडिकल के यूजी और पीजी के 10 हजार सीटें बढ़ाना और आने वाले पांच सालों में 75 हजार सीटें बढ़ाना, यह इस बात को प्रदर्शित करता है कि यह सरकार लंबे विजन के साथ काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में विशेष रूप से जहां कृषि के लिए दलहन, कपास के क्षेत्र में तथा फलों और फूलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए जहां विशेष प्रावधान किए गए हैं, वहीं बिहार में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की बात की गई है और मखाना बोर्ड की भी बात की गई है। बिहार में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विस्तार की बात की गई है और पिछले 10 सालों में जो बढ़िया कनेक्टिविटी देखते हैं, वह मोदी सरकार में किए गए कार्यों का परिणाम है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 80 के दशक में कंप्यूटर क्रांति, 2000 में डिजिटल क्रांति आई, लेकिन आने वाले 20 वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्रांति आने वाली है। मनुष्य विकास की संभावनाओं को और आगे ले जाने वाला है। मशीन लर्निंग जैसी व्यवस्था से हम सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयामों को छूने वाले हैं। इस बजट में भारत के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति के भविष्य रूपी संभावनाओं का सूत्रपात किया गया है। एमएसएमई क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिए निवेश की व्यवस्था की गई है। बजट में सीमांत इलाकों के लिए भी स्वनिधि योजना की भी बात कही गई है।
इस मौके पर उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भी याद किया। उन्होंने उनकी पुण्यतिथि के मौके पर नमन करते हुए कहा कि मोदी के विजन में पिछड़े वर्ग के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं। यह बजट कृषि क्षेत्र की उत्पादकता की वृद्धि के लिए है, यह बजट एमएसएमई की योजनाओं को बूस्ट देने के लिए, यह बजट स्वास्थ्य की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए, देश के नए नवाचारों को लाने के लिए है। यह बजट मध्यम वर्ग को 12 लाख तक इनकम टैक्स में रिबेट दी गई है, यह बड़ी क्रांति है। यह बजट एक मील का पत्थर साबित होगा।
इस बीच, एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब बजट में बिहार को कई सौगात दी गई हैं और जब विपक्ष को नहीं दिखता है तो जनता भी उन्हें नहीं देखेगी। बजट को लेकर इंडिया गठबंधन की आलोचना से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक ‘ब्लैक हॉल’ में चला गया है।
इस मौके पर पूर्व विधायक और प्रवक्ता मनोज शर्मा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु , प्रभात कुमार, प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा,अनामिका पासवान उपस्थित रहे।

You may have missed