मध्य विद्यालय पचरुखा में शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने आकृति बनाकर दिया नशा मुक्त बिहार का संदेश
न्यूज़ डेस्क :- बगहा पश्चिमी चंपारण संविधान दिवस और नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार 26 नवम्बर को राजकीय उत्क्रमित मध्य सह माध्यमिक विद्यालय पचरुखा में शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने नशा नही करने/ शराब नही पीने एवं उससे जुड़ी गतिविधि में शामिल नही होने का संकल्प दुहराते हुए शपथ लिया। वहीं इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षक के मार्गदर्शन में आकृति बनाकर नशा मुक्त बिहार का संदेश दिया। वहीं शिक्षक सुनिल कुमार ने सभी को शपथ दिलाया। विद्यालय के प्रभारी शिक्षक धर्मेंद्र भारती ने कहा कि संविधान दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस हमारे देश, गांव, समाज, परिवार के लिए अत्यावश्यक है। वहीं वरीय शिक्षक सुनिल कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान दिवस हमारे लिए ऐतिहासिक है। नशा मुक्त बिहार के लिए सभी को मिलकर सहयोग करना होगा तथा इसके लिए किए जा रहे सरकार के प्रयास में सहभागी बनना होगा। नशा मुक्त बिहार की परिकल्पना हमारे देश, राज्य, समाज, परिवार एवं आने वाली पीढ़ी के विकास, उत्थान लिए जरुरी है। बिहार के ऐतिहासिक व गौरवशाली अतीत एवं भविष्य को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेवारी है। इस मौके पर महेश कुमार, नरेंद्र कुमार पाण्डेय, शक्ति प्रकाश आदि उपस्थित रहे।