पूर्णियाँ निकाय चुनाव छेत्र से विधान परिषद् के लिये राजद के प्रत्याशी हाजी अब्दुश सुभान होंगे-नेता प्रतिपक्ष

पूर्णियाँ निकाय चुनाव छेत्र से राजद के प्रत्याशी पूर्व मंत्री एवम राजद के समर्पित सिपाही श्री हाजी अब्दुश सुभान होंगे।यह घोषणा नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद के वरिष्ट नेताओं के साथ उच्च बैठक की अध्यक्षता करते हुए की।उन्होंने श्री हाजी अब्दुश सुभान को जीत का माला एवम फूलों का गुलदस्ता भी भेंट भेंट किया और कहा कि विधान परिषद चुनाव मे राजद के सभी प्रत्यासी की जीत भारी बहुमत से सुनिश्चित है।राजद के सभी कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी चट्टानी एकता का परिचय देंगे और राजद प्रत्यासी को एक एक वोट दिला कर विजय का माला पहनाएंगे।उन्होंने कहा कि राजद ने मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड पार्षद, पंचायत समिति, प्रमुख, उपप्रमुख, ज़िला परिषद अध्यक्ष के अधिकांश सीटें जीतीं हैं।हर चुनाव छेत्र मे राजद प्रत्यासी का पल्ला भारी है।ऐसी स्थिति मे राजद की जीत पक्की है।


उन्होंने कहा अब nda का ज़माना खत्म हो रहा है।सत्ता मे अब राजद की वापसी निश्चित है।राजद कार्यकर्ता अपने होंसले को बुलंद रखें।गरीब, उपेछित, अभिवंचित को न्याय दिलाएं।


बैठक मे राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदनानंद सिंह, पूर्व सांसद श्री सरफ़राज़ अहमद, पूर्वमंत्री श्री हाजी अब्दुश सुभान, पूर्णियाँ राजद अध्यक्ष श्री मिथिलेश जी, किशनगंज राजद अध्यक्ष श्री सरवर अली, पूर्व विधायक यथा श्री शक्ति यादव, श्रीअनिल यादव सहित कई राजद के कई कदावर नेता उपस्थित थे।बड़ी बड़ी से सभी नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को हाजी अब्दुश सुभान को प्रत्यासी बनाये जाने के लिये बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed