राजद विधायक राकेश रौशन की गाडी में टेम्पो ने मारी जोरदार टक्कर ,विधायक ने कहा राजनितिक प्रतिद्वंदियों ने करवाया जानलेवा हमला
मंगलवार की संध्या 4:15 बजे एकंगर सराय राजद कार्यालय के निकट राजद विधायक राकेश कुमार रौशन के इनोवा गाड़ी में टेंपो मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी इस घटना में विधायक बाल बाल बच गए । जिस वक्त घटना घटी उस वक्त विधायक श्री रौशन गाड़ी में बैठे हुए थे और सड़क किनारे खड़े अपने कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे । घटना के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने टेंपू एवं उसके चालक को अपने कब्जे में लेकर एकंगर सराय पुलिस के हवाले कर दिया ।
इस संबंध में विधायक ने एकंगर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, विधायक ने बताया कि मंगलवार को 4:15 बजे पटना से एकंगरसराय राजद कार्यालय के निकट पहुंच कर गाड़ी में बैठे बैठे सड़क किनारे कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे कि इसी बीच हिलसा के तरफ से तेजी से आ रही टेंपो माल गाड़ी नंबर BRO1GD/ 2886 के चालक ने मुझे एवं मेरे कार्यकर्ताओं को जान मारने की नियत से मेरे गाड़ी में आकर धक्का मार दिया धक्का लगने से मेरी गाड़ी दाहिनी तरफ क्षतिग्रस्त हो गई ।
विधायक ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है, कि मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने जान मारने की नियत से मेरे एवं मेरे गाड़ी के साथ उस घटना को अंजाम दिया है। एकंगर सराय थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि टैंपू का चालक पटना जिले के मोहिउदीनपुर गाँव के फोनु यादव का पुत्र छोटू यादव है । घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है |