पप्पू यादव पर लाठीचार्ज, राघवेन्द्र कुशवाहा समेत कई नेता बुरी तरह घायल
नेपाली नगर में सोमवार सुबह जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव स्थानीय लोगों के समर्थन में धरने पर बैठे थे. पटना जिला प्रशासन ने सैकड़ों की संख्या में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बर्बर तरीके से लाठी चार्ज किया. हजारों की संख्या में पुलिस के जवानों ने महिलाओं और नेपाली नगर वासियों ने लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा.पुलिस लाठीचार्ज में जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू जन अधिकार युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर, विकाश बंशी, रौशन कुमारऔर नीतीश समेत अन्य नेताओं को गम्भीर चोट आई.
जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि नेपाली नगर की जनता को बचाने के लिए जब आज हमारे साथी शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे थे, तब प्रशासन ने क्रूरता और दमन की इंतहा कर दी. सरकार की हिटलरशाही नीति का हम घोर निंदा करते हैं और कहना चाहते हैं कि लाठी गोली से हमारे नेता व कार्यकर्ता डरने वाले नहीं. हम लोगों को जिन्दगी देने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे.जनता के साथ आतंकवादी की तरह बर्ताव किया गया। उनपर जुल्म किया जा रहा है। इसके बावजूद मैं आम जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जब-जब जनता पर जुल्म होगा पप्पु यादव लाठी-गोली खाने के लिए सबसे आगे खड़ा रहेगा।