बाल तस्कर की रोकथाम पर परिचर्चा
दानापुर रेल मंडल के सभाकक्ष में बचपन बचाओ आन्दोलन के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बचपन बचाओ आन्दोलन के चार सदस्यीय टीम(1.श्रीमति आमापूर्णा बेहुरा,डायरेक्टर 2. मुख्तारूल हक,स्टेट काॅनवेनर 3. अरिजीत अधिकारी,स्टेट काॅर्डिनेटर 4. मो.शारीक,ए.पी.ओ.) एवं भरत राम,पुअनि,जीआरपी/पटना व शिवजी सिंह,पुअनि,जीआरपी/पाटलीपुत्रा तथा रेसुब द्वारा 14 Anty Human Trafficking Unit(AHTU) गठित टीम,जिसमें प्रत्येक टीम से 01-01 बल सदस्यों साथ महेश कुमार राय,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा)/दानापुर एवं प्रकाश कुमार पंडा,वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त,रेल सुरक्षा बल/दानापुर व सुमन चौधरी,सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेसुब/पटना के द्वारा आयोजित गोष्ठी में भाग लिया गया,जिसमें बाल तस्कर की रोक-थाम पर परिचर्चा की गई।
विदित हो किआर.पी.एफ./ए एच टी यू टीम ने पिछले 2 महीनों में पटना और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर बाल तस्करी के 2 मामलों का पता लगाया है;
जिसमें बच्चों को बाल श्रम के लिए जयपुर और कोयंबटूर जाने के लिए मजबूर किया गया था। कुल 8 बच्चों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया।