व्यापक जन जागरुकता से ही सिंगल यूज प्लास्टिक का सफ़ाया सम्भव – डा. मानव
नालंदा के हिलसा शहर के बिहार रोड मुहल्लेवासियों के बीच बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के ख़िलाफ़ रोको – टोको अभियान चलाया गया . स्थानीय पाटलिपुत्रा स्कूल के निकट से शुरू किए गए जागरुकता अभियान में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया . पोलीथीन एवं प्लास्टिक निर्मित वस्तुओं के प्रयोग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आयोजित उक्त कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ समाजसेवी सह ब्रांड अंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने किया . इस मौक़े पर इन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा तभी होगी जब नागरिक जागरुक रहेंगे . प्लास्टिक निर्मित वस्तुएँ पूरी दुनिया के वातावरण को बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं . एक जुलाई से देश भर में प्रतिबंध लगा दिया गया है . फिर लोग इसका प्रयोग करने से बाज़ नहीं आ रहे जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है . मुहल्ले में घूम घूम कर वैसे नागरिकों को टोका गया जिनके हाथ में प्लास्टिक पोलीथीन था . उन्हें पर्यावरण संरक्षण का हवाला देते हुए आगे से जूट, कूट, कपड़ा आदि का बना थैला अपनाने की नसीहत बच्चों ने दी . इसके साथ साथ वैसे दोषियों को जूट के थैले भी भेंट किए गए . जागरुकता अभियान में शिक्षाविद विजय कुमार शर्मा , मनीष कुमार, राखी देवी, छोटे कुमार, मंजू देवी, ख़ुश्बू कुमारी, अभय कुमार, साजन सिंह, रौशन कुमार , अंकित कुमार, कृष्ण कन्हैया , चंद्रसेन कुमार , रवि रंजन , गजानंद कुमार समेत कई लोग शामिल थे .