इसलामपुर और हिलसा स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतरे ,पूरी आवागमन हुई ठप्प

आज संध्या 16.50 बजे दानापुर मंडल के इसलामपुर और हिलसा स्टेशनों के मध्य किमी 32/16 के पास मालगाड़ी के कुछ डिब्बे के अवपथन के कारण फतुहा-इसलामपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है । परिचालन पुनर्बहाल करने हेतु दानापुर एवं गया से घटना स्थल के लिए एआरटी एवं क्रेन रवाना हो चुकी है ।

फतुहा-इसलामपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

https://youtu.be/r8ktL1jB3FU

रद्द ट्रेनें –

1. दिनांक 03.08.22 को इसलामपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03395 इसलामपुर-पटना पैसेंजर स्पेशल रद्द
2. दिनांक 03.08.22 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03272 पटना-इसलामपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन –

1. दिनांक 03.08.22 को इसलामपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग इसलामपुर-नटेसर- राजगीर-बख्तियारपुर-फतुहा के रास्ते किया जा रहा है।

You may have missed