दशवी बार राजद के प्रखंड अध्यक्ष बने नवल यादव

शुक्रवार को हिलसा के पूर्व विधायक shakti yadav के आवास पर प्रखंड स्तरीय संपन्न हुए चुनाव में नवल यादव एक बार फिर हिलसा प्रखंड राजद अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप शुक्रवार को पूर्व विधायक आवास पर प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव की प्रक्रिया निर्वाचन पदाधिकारी सुवोध कुमार की देख रेख में पूरी पारदर्शिता एव निष्पक्षता के आधार पर सम्पन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया शुरू होते पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव का नाम अध्यक्ष पद के लिये पुनः प्रस्ताव रखा गया। जिसका समर्थन उपस्थित सभी पंचायत अध्यक्षों, सचिव तथा डेलीगेट ने किया।

advertisement bal

Raj Nursing 1000 X 500
INFOMIND SOLUTIONS

उनके नाम का किसी भी ने विरोध नहीं किया।जहाँ नवल यादव को निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।दशवी बार प्रखंड अध्यक्ष बने नवल यादव ने कहा कि पार्टी के साथ साथ प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने हमे जो एक बार पुनः जिम्मेबारी देने का काम किया है उसे बखूवी निभाएंगे।संगठन को मजबूत बनाना एव शीर्ष नेताओं के हाथों को मजबूत करना हमारा पहला प्राथमिकता होता है कार्यकर्ताओ को मान सम्मान देने के साथ साथ पार्टी को आगे ले जाने का काम करूंगा तथा पार्टी के हर निर्देश को अनुपालन करूंगा।इसके लिये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव के प्रति आभार प्रकट किया।मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार साव, सुखदेव यादव, सुरेंद्र यादव, सूनील कुमार, पप्पू कुमार, नीतीश कुमार, संजय कुमार, जतन पासवान, देवनन्दन प्रसाद, आदि मौजूद रहे।

You may have missed