मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि राजू श्रीवास्तव का असामयिक निधन अत्यंत दुखद है। राजू श्रीवास्तव ने अपने हास्य अभिनय के माध्यम से लोगों के जीवन में सकारात्मक भाव उत्पन्न किये। उनके अभिनय को लोग हमेशा याद रखेंगे। उनका निधन फिल्म और कला जगत के लिये अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।