‘‘नशामुक्त बिहार दौड़’’ रविवार को पटना जिले के प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रषासन पटना के संयुक्त तत्वाधान में पटना जिला में दिनांक 06.11.2022 को ‘‘नषामुक्त बिहार दौड़’’ का आयोजन दो श्रेणियों में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों का एक साथ कराया गया। प्रथम श्रेणी 16 वर्ष से कम के बालक एवं बालिका दोनों आयुवर्गों के बच्चे 05 कि.मी. तक तथा द्वितीय श्रेणी 16 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला एवं पुरूष 10 कि.मी. तक का दौड़ कराया गया। ‘‘नशामुक्त बिहार दौड़’’ में दोनों श्रेणियों के लगभग 1400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उक्त दौड़ 06.00 बजे पूर्वाह्न में बालक तथा बालिका वर्ग में अलग-अलग कोटि अनुसार आयोजित की की गई। यह दौड़ गाँधी मैदान, पटना के गेट नंबर 1- मरीन ड्राइव- गाँधी मैदान गेट नम्बर 1 के रूट में किया गया। जिला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओम प्रकाष ने इस मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारीगणों का स्वागस्त किया ।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव, श्रीमती बंदना प्रेयसी, मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के आयुक्त, श्री धन्नजय कार्तिकेय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, के निदेषक, श्री विनोद सिंह गुजियांल, जिला पदाधिकारी, पटना डा0 चन्द्रषेखर सिंह तथा उप विकास आयुक्त, पटना तनय सुल्तानिया ने अपने अपने शब्दों से सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं का हौसला बुलंद किया एवं जिले के दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान से लेकर दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि प्रथम स्थान पाने वाले को 5,000/- रुपये, द्वितीय को 3,000/- तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 2,000/- एवं इसके बाद दसवें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को 1,000/- रुपये का चेक इनाम तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागी को ट्रैकशूट, प्रमाण पत्र तथा मेडल भी देकर पुरूस्कृत किया। इस मौके पर बिहार सरकार के अन्य वरीय पदाधिकारीगण एवं बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव, लियाकत अली आदि उपस्थित रहे।
आज के इस मैराथन का परिणाम इस प्रकार है:-
पुरूष 16 वर्ष से ऊपर – 10 कि0मी0
प्रथम -आनंद प्रकाष , द्वितीय- बलदेव मेहता एवं तृतीय- बिट्टू कुमार
महिला 16 वर्ष से ऊपर – 10 कि0मी0
प्रथम-सोनी कुमारी, द्वितीय- षिखा गुप्ता तृतीय- अनविता वर्मा
बालक अंडर 16 वर्ष से नीचे – 5 कि0मी0
प्रथम- राहुल कुमार द्वितीय- सुधांषु कुमार, तृतीय- कुमार शुभ
बालिका अंडर 16 वर्ष से नीचे – 5 कि0मी0
प्रथम – दुर्गा सिंह, द्वितीय – आस्का दयाल, -तृतीय- सपना कुमारी