नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के संजीव कुमार बिहार पारा मेडिकल संघ के अध्यक्ष चुने गए

रविवार को राजधानी पटना के  रोटरी क्लब भवन में बिहार भर के मेडिकल लैब टेक्नीशियनों का राज्य स्तरीय अधिवेशन तथा मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश भर के सभी मेडिकल कॉलेज तथा पूरे प्रांत के अस्पताल से आए  मेडिकल लैब टेक्नीशियनों ने भाग लिया ।

अधिवेशन की शुरुआत डॉक्टर शंभू प्रसाद के स्वागत भाषण के साथ की गई वही मंच का संचालन पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बिंदु कुमार ने की। सभा को संबोधित करते हुए नालंदा मेडिकल कॉलेज के  संजीव कुमार ने बिहार में पारा मेडिकल संघ की आवश्यकता की चर्चा करते हुए बिहार पारा मेडिकल संघ के  गठन की घोषणा की ।

अधिवेशन में आए मेडिकल लैब टेक्नीशियन द्वारा एक कार्य समिति का गठन भी किया गया-

1. श्री संजीव कुमार (अध्यक्ष) नालंदा मेडिकल कॉलेज, अस्पताल 2. डॉक्टर शंभू प्रसाद (महासचिव) पी०एच०सी० पुनपुन

3. रंजन कुमार (सचिव) पटना मेडिकल कॉलेज, पटना 44. बिंदु कुमार (सचिव) पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल

5. मोहम्मद शाहजहाँ (उपाध्यक्ष) नालदा मेडिकल कॉलेज

6. श्रीमती निशी अनल (उपाध्यक्ष) गुरु गोविन्द्र सिंह अस्पताल 17. अकील अहमद (मीडिया प्रभारी) दरभंगा मेडिकल कॉलेज

४. श्री सुजीत कुमार एवं धीरेन्द्र कुमार (कोषाध्यक्ष) 9. तिरुपति नाथ वर्मा एवं राजेश कुमार (मुख्य प्रवक्ता)

10. महेल आज़म एवं उमेश कुमार (सह प्रवक्ता) के अलावा 25 अन्य सदस्यों को मनोनीत किया गया तथा प्रत्येक जिला के जिला अध्यक्ष को कार्य समिति का पदेन सदस्य बनाया गया।:

“सरकार अविलंब लैब टेक्नीशियनों के ग्रेड पे में बढ़ोतरी पदसोपान नियमावली में संशोधन तथा पुरानी पेंशन योजना लागू करें” 

अधिवेशन की शुरुआत काफी उत्साह और जोश पुर्ण रहा। अधिवेशन में सांस्कृतिक कार्यक्र की शुरुआत मशहूर शायर यूसुफ ने कमान संभाली और पूरे समारोह में उपस्थित लोगों का मनोरंज किया। संघ के सचिव  बिंदु कुमार ने लैब टेक्नीशियनों की पुरानी तथा लंबित मांगों में पुरानी पेंश योजना, लैब टेक्नीशियनों के ग्रेड पे में बढ़ोतरी, पदसोपान नियमावली में संशोधन तथा अनुबंध पर कि गए कार्य को भी सेवा अवधि में सम्मिलित करने जैसी मांगों को भी सरकार के समक्ष रखने की बात कही है। संघ के अध्यक्ष  संजीव कुमार ने भी इन सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए संघ द्वारा अपनी मांग को सरकार के समक्ष रखने हेतु तथा इसे पूरा करवाने हेतु संघर्ष करने की घोषणा की।

 

सभा में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीमती सुजीता कुमारी गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल से आई निशी अनल ने महिला सशक्तिकरण को मजबूती से रखने हेतु संघ नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त की। नालंदा मेडिकल कॉलेज का प्रतिनिधित्व करते हुए भाई शाहजहां ने नौकरी के लिए संघर्ष के दौरान कर्मठ एवं जुझारू भाई अकील अहमद, रंजन जी, संजीव जी, बिंदु जी, रामू जी, के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भाव विह्वल हुए और इन सभी तमाम योद्धाओं को सम्मानित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि अगर रंजन जी की मेहनत और शंभू जी का जोश तथा कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार एवं धीरेन्द्र कुमार नहीं होते तो शायद पक्की नौकरी पाना असंभव था। संघ के रीढ़ कहे जाने वाले रंजन जी ने अपने भाषण के दौरान बार-बार विद्वान अधिवक्ता पी के शाही का नाम लेते हुए कहा कि उनके विद्वता तथा अग्र सोची सूझबूझता का परिणाम है कि आज हम लोग सरकारी पक्की नौकरी में हैं। उन्होंने सह अधिवक्ता श्री मुकेश ठाकुर की भी प्रशंसा की। साथ ही साथ इस मामले में सरकार की तत्परता की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में विजय प्रसाद, सूर्यदेव राय, दिलीप कुमार, पप्पू चौरसिया, जमशेद अहमद संघ के प्रवक्ता उमेश कुमार तथा अंजुमन एवं कार्यकारी कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, इन्द्रजीत कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कार्यक्रम के अंत में भागलपुर के राजकिशोर जी के द्वारा किया और आगामी वर्ष भी पुनः ऐसी समारोह का आयोजन कर मिलन समारोह में उपस्थित होने के साथ सभा संपन्न हुई।

You may have missed