राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवम राबड़ी देवी के आवास पर दावत ए इफ्तार का भव्य आयोजन किया, हज़ारों की संख्या मे रोज़ेदारों ने शिरकत की
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद एवम उनके परिवार के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आज शाम भव इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमे हज़ारों की संख्या मे रोज़ेदारों के साथ समाज के विभिन्न छेत्रों के हज़ारों गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी devi, वन मंत्री श्री तेजप्रताप यादव घूमघूम कर सभी आये मेहमानों का सवागत कर रहे थे।इफ्तार, नमाज और बाजू के लिय किये गए इंतिज़ाम का जायजा लिया ।इस अवसर पर नमाज़ ए मगरिब का एहतेमाम किया गया था जहां बा जमायत नमाज अदा की गई और देश ,राज्य की प्रगति एवम मानवीय रिश्तो को मज़बूत करने और समाज मे प्रेम सदभाव और शांति बनी रहे के लिये दुआ की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,पूर्वमुख्यमंत्री जीतनराम मांझी,अध्यक्ष विधान सभा अवध बिहारी चौधरी,विधान परिषद सभा पति देवेश चंद ठाकुर, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह,राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह राजद के वरिष्ट नेता यथा शिवा नंद तिवारी,श्री देवेन्द्र यादव, तनवीर हसन, अशोक कुमार सिंह, रामचन्द्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीक़ी जय प्रकाश नारायण यादव ,कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, तथा माले के विधायक महबूब आलम,सहित महा गठबंधन के अन्य घातक दल के वरिष्ट नेता गण ,बिहार सरकार के मंत्री यथा कुमार सर्वजीत, आलोक कुमार मेहता , चंद्रशेखर, मोहमद शमीम अहमद, इस्राइल मंसूरी, मुरारी प्रसाद गौतम,सहित अनेको मंत्री एवम पूर्व मंत्री, विधायक एवम विधान पार्षद बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।भीड़ बहुत अधिक थी इस लिये सभी आये मेहमानों एवम नेताओं पर नज़र नही पड़ने के कारण उनके नाम का उल्लेख नही किया जा सका है।
पूरी व्यववस्था का कमान पूर्व विधायक भोला यादव संभाले हुए थे उनका सहयोग राजद नेता यथा एजाज अहमद, मदन शर्मा, निराला यादव, बलि जी, श्री गुलाम रब्बानी, खुर्शीद आलम सिद्दीकी, श्री नंदू यादव,सहित राजद के पदाधिकारी कर रहे थे।