Category बेगुसराय

बेगूसराय में तीन दिवसीय ‘नया भारत सशक्त भारत” विषय पर चित्र प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) मुंगेर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा बेगूसराय के राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में आज तीन दिवसीय ‘नया भारत सशक्त भारत” विषय पर चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर मुख्य अतिथि बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार द्वारा किया गया। इसके बाद जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित आम जनता को संबोधित करते हुए बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा अनेक उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य तथा विदेश नीति की सफलताओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने भारत सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने स्थानीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में इसका अवलोकन करने की अपील की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रो. श्रीनिवास त्रिपाठी ने केंद्र सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आयुर्वेद सहित स्वास्थ्य के अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियों को चर्चा की।

वरीय उपसमाहर्ता अमूल्य रत्न ने प्रदर्शनी में दिखाए जा रहे बिहार के स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। उन्होंने चंद्रयान – 3 सहित सरकार की वैज्ञानिक उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की।

बेगूसराय की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शैलजा ने पोषण माह के अवसर पर सही पोषण के लिए अधिक से अधिक संतुलित आहार लेने की अपील की। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा पोषण जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों को भी बताया।

डाक निरीक्षक अमित कुमार ने डाक विभाग द्वारा आम जनता के लिए लाभकारी बचत एवं निवेश योजनाओं की जानकारी दी।।इस अवसर पर एनसीसी के इंस्ट्रक्टर सुखविंदर सिंह ने भी अपने विचार रखे।
मुख्य कार्यक्रम से पूर्व एनसीसी 9 बिहार बटालियन के कैडेट्स के द्वारा कार्यक्रम स्थल से एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में नया भारत सशक्त भारत के नारे लगाए गए।

 

 

 


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर दिया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो,भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि इस चित्र प्रदर्शनी-सह- जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा बीते नौ वर्षों के दौरान चलाई गईं नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में फोटो, आंकड़ों एवं सूचनाओं के माध्यम से आमजनों को बताना एवं उन्हें जागरूक करना है।
इस फोटो प्रदर्शनी में बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों के दुर्लभ चित्र व गाथा प्रस्तुत की जा रही है । साथ ही इसमें जी-20, अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023, लाईफ मिशन एवं आदि विषयों पर भी फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, मुंगेर के प्रभारी सुदर्शन किशोर झा ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मौके पर पुरस्कृत भी किया जा रहा है। आज प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने पर डॉ आशीष, अंकित कुमार तथा अमृता कुमारी को पुरस्कृत किया गया।
मंत्रालय से संबद्ध सांस्कृतिक दल द्वारा मिथिला के लोक नृत्य जाट जट्टीन सहित अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम स्थल पर डीआरडीए, आईसीडीएस तथा डाक विभाग का स्टॉल भी लगाया गया है। कार्यक्रम में मंच संचालन सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा द्वारा किया गया। इस अवसर पर आदर्श कुमार, संतोष कुमार यादव, राजू कुमार, श्रीप्रसाद मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
फोटो प्रदर्शनी दिनांक 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा। प्रवेश सभी के लिए निशुल्क है।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बेगूसराय में स्वच्छता शपथ, श्रमदान, स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं गीत संगीत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, मुंगेर द्वारा बुधवार को बेगूसराय जिले के राजकीय कृत मध्य विद्यालय, डुमरी,बेगूसराय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता से संबंधित कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


मौके पर रामसागर चौधरी, वार्ड सदस्य, वार्ड नंबर,7डुमरी जनार्दन कुमार दास,प्रभारी प्रधानाध्यापक, म0वि0 डुमरी, विधालय के सभी शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे। सबसे पहले कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों एवं गणमान्य लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।वहीं दल, राम सागर चौधरी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत चलायी जा रही जागरूकता अभियान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हम सभी को सप्ताह में सिर्फ दो घंटे साफ-सफाई करने के लिए देना चाहिए, जिससे हमारे चारों ओर स्वच्छ वातावरण दिखाई दे।


मौक़े पर सुदर्शन किशोर झा, क्षेत्रीय सहायक अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाया जा रहा यह अभियान लोगों में जागरूकता लाने के लिये किया जा रहा है. आगामी एक तारीख़ को दिन में 10 बजे एक घंटा पूरे भारत में श्रमदान करना निर्धारित किया गया है, आप जहाँ भी हो एक घंटा श्रमदान करके इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ जुड़ सकते है।
बाद में सभी उपस्थित लोगों एवं छात्र-छात्राओं के साथ आस पास के सार्वजनिक स्थल पर एक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत आस-पास के स्थानों की साफ-सफाई की गई, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरूकता पैदा हो सके। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल नाट्य मंच शिक्षण संस्थान, दरभंगा के कलाकारों के द्वारा स्वच्छता के उपर गीत एवं संगीत प्रस्तुत किया गया।

एनटीपीसी बरौनी द्वारा सिमरिया घाट में चलाया गया स्वच्छता अभियान

बेगूसराय जिले में स्थित एनटीपीसी बरौनी द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिनांक 16 मई से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा हैं।
स्वच्छता पखवाड़ा एवं LiFE (Life for Environment) अभियान के उपलक्ष पर शनिवार ( 27 मई) को एनटीपीसी बरौनी ने पास ही स्थित सिमरिया घाट में स्वच्छता अभियान चलाया । इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व श्रीमती रोली खन्ना (अध्यक्षा, मैत्री लेडिज क्लब) ने किया।

 


कार्यक्रम का मूल उद्देश्य, साफ-सफाई के प्रति अपनी भागीदारी देना एवं स्वच्छता की ओर जागरूकता का प्रचार करना था। कार्यक्रम के बारे में साझा करते हुये श्रीमती रोली खन्ना ने कहा कि, गंगा जी जैसे पवित्र प्रसिद्ध नदी के प्रति हम सभी न केवल धार्मिक तोर पर बल्कि स्वच्छता के प्रति भी ध्यान केद्रित करना चाहिए। उन्होंने यह भी साझा किया कि, आगे भी इस तरह की जागरूकता पहल मैत्री लेडिज क्लब के सौजन्य से जारी रहेंगे।


इस अवसर पर एनटीपीसी परियोजना के अधिकारीगण, मैत्री लेडिज क्लब के सदस्य एवं नगर परिसर के बच्चों ने भाग लिया।
चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एनटीपीसी बरौनी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

एनटीपीसी काँटी का देश मे दसवां और बिहार मे पहला स्थान

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी लिस्ट में एनटीपीसी काँटी ने पूरे बिहार में पहला और पूरे देश में दसवां स्थान प्राप्त किया है। प्लांट लोड फैक्टर(87.58%) के आधार पर केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय द्वारा प्रकाशित इस सूची में एनटीपीसी काँटी का दसवां स्थान पर आना समूचे मुजफ्फरपुर के लिए गर्व की बात है। प्लांट लोड फैक्टर को आमतौर पर बिजली संयंत्र की क्षमता उपयोग के पर्याय के रूप में माना जाता है।
इस उपलब्धि को गर्व का विषय बताते हुए के. एम. के. पृष्टि, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी काँटी ने कहा ” यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है, यह रैंकिंग हमारी प्रदर्शन और दक्षता को दर्शाती है। यह उपलब्धि हमारे मनोबल बढ़ाने का काम करेगी। एनटीपीसी काँटी न सिर्फ विद्युत् उत्पादन में अग्रणी रही है बल्कि सामाजिक उत्थान के लिए भी हमेसा अग्रणी रही है। एनटीपीसी काँटी अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत आस पास गांव में सामाजिक स्तर पर भी काफी बदलाव लाने में सफल रही हैं। “


ज्ञात हो की एनटीपीसी काँटी हर शनिवार को आस पास के गाँव में मेडिकल कैम्प लगाती है जिससे अभी तक क़रीब 2500 गाँववाले लाभान्वित हुए है । इसके अलावा महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए मशरूम प्रशिक्षण, मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण, लाख चूड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जिससे लगभग 300 महिलाएं लाभान्वित हुई है। अगले महीने ही बालिका सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत होगी जिसमे कांटी के आस पास के गाँव से 40 छात्राएं एक महीने तक एनटीपीसी काँटी में रह कर प्रशिक्षण लेंगी। इसके अलावा एनटीपीसी काँटी युवाओं के रोज़गार और कौशल विकास के लिए कांटी के आस पास के गाँव से 30 विद्यार्थियों को CIPET यानि सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग & टेक्नालजी, हाजीपुर में तीन महीने की ट्रेनिंग करवाएगी।

मुख्यमंत्री ने बेगूसराय जिले के गंगा तट स्थित सिमरिया घाट का किया भ्रमण, राजकीय कल्पवास मेला – 2022 का लिया जायजा

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बेगूसराय जिले के गंगा तट स्थित सिमरिया घाट का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को साइट मैप के माध्यम से सिमरिया घाट स्थित श्मशान, 6 लेन राजमार्ग (निर्माणाधीन), हरित क्षेत्र, राजेन्द्र सेतु निर्माणाधीन नई रेल लाइन, कल्प- आवास के लिए क्षेत्र सहित सिमरिया धाम के सौंदर्यीकरण, श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रस्तावित पार्क, धर्मशाला, वाच टावर, चेंजिंग रूम, हाई मास्ट लाइट, सार्वजनिक शौचालय, पार्किंग आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सिमरिया घाट पर नियमित रूप से गंगा आरती हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। यहां आनेवाले श्रद्धालु सहूलियतपूर्वक गंगा घाट पर पहुंचकर सुरक्षित ढंग से स्नान कर सकें, इसकी व्यवस्था करें। घाट पर बेहतर सीढ़ी, पर्याप्त प्रकाश आदि की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि यहां आनेवाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो ।

मुख्यमंत्री ने सिमरिया धाम में लगे राजकीय कल्पवास मेला- 2022 का भी भ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय चतुर्भुजी खालसा में महामंडलेश्वर श्री श्री 108 श्री राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा सहित अन्य साधु-संतों से भी मुलाकात की। अखिल भारतीय चतुर्भुजी खालसा से जुड़े साधु संतों ने मुख्यमंत्री को पाग, अंगवस्त्र एवं मखाना का माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, विधायक श्री राजकुमार सिंह, पूर्व मंत्री श्रीमती मंजू वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष श्री रूदल राय, सचिव जल संसाधन श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, बेगूसराय प्रक्षेत्र के डी०आई०जी० श्री सत्यवीर सिंह, बेगूसराय जिला के जिलाधिकारी श्री रौशन कुशवाहा, बेगूसराय जिला के पुलिस अधीक्षक श्री योगेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, साधु संत एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यहाँ सारी चीजों को देखने के लिये आये हैं। जो सुझाव देना था वह अधिकारियों को हमने दिया है। लोगों को पूजा-पाठ करने में सुविधा हो ऐसी व्यवस्था की जा रही है। यहां पर अंतिम संस्कार के लिये भी बहुत लोग आते हैं। सब तरह की सुविधा की व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो। इसका पूरा डिजाईन बना हुआ है। हमने कहा कि नीचे जाकर लोग स्नान करते हैं और पूजा-पाठ करते हैं तो किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिये। नीचे तक जाने के लिये बेहतर ढंग से सीढ़ी बनाया जाय। लोग कहां पर रहेंगे, कहां रुकेंगे, उसी को ध्यान में रखकर धर्मशाला बना रहे हैं। बाहर से लोग आते हैं तो उनलोगों की गाड़ियों के रखरखाव की व्यवस्था, रास्ते की व्यवस्था करायी जायेगी ताकि किसी को भी कोई असुविधा नहीं हो। जब यहाँ सब कुछ बनकर तैयार हो जायेगा तो और ज्यादा लोग यहाँ आयेंगे। बाढ़ के समय पानी ज्यादा रहने पर भी अगर कोई स्नान करना चाहे तो कर सकता है, ऐसी

व्यवस्था की जा रही है। मुक्तिधाम के संबंध में भी हमने निर्देश दिया है। वर्ष 2008 में सिमरिया कल्पवास मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिया गया था। वैसे तो हमेशा लोग यहाँ आते हैं लेकिन एक महीना जो मेला लगता है उसमें लोगों को दिक्कत नहीं हो, इसे देखते हुये सभी चीजों का बेहतर ढंग से निर्माण और प्रबंध किया जा रहा है।

सिमरिया धाम में छह दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

देश की आजादी के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों को याद करने और नई पीढ़ी को उनके बारे में बताने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा आज दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को बेगूसराय के सिमरिया धाम कल्पवास मेला में छह दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक कुंदन कुमार एवं विधान पार्षद सर्वेश कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अपर महानिदेशक एस के मालवीय, बेगूसराय के उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, एनसीसी बटालियन बेगूसराय के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अखिलेश कुमार, एनसीसी बटालियन भागलपुर के कर्नल वी एस शेखावत, केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा, केंद्रीय संचार ब्यूरो भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार, सीबीसी पटना के क्षेत्रीय प्रचार सहायक नवल झा, अमरेंद्र मोहन एवं सुदर्शन झा उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बेगूसराय के स्थानीय विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि सिमरिया धाम में अमृत महोत्सव के आयोजन से यहां के आसपास के लोगों और श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विशेष रूप में छात्र छात्राओं को चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपने ज्ञान में वृद्धि करनी चाहिए। वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग से प्राप्त स्वतंत्रता के महत्व को समझने में यह प्रदर्शनी सहायक है। आजादी के अमृत महोत्सव की चर्चा करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा भिन्न भिन्न क्षेत्रों के गुमनाम सेनानियों की खोज और उनकी गाथाओं को घर घर पहुंचने का यह कार्य उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा की फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से आमजनों को सरकार की योजनाओं के साथ-साथ देश के आजादी के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है, जो बेहद महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सिमरिया उत्तर बिहार के लोगों एवं नेपाल तक से आने वाले श्रद्धालुओं का धाम है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अपर महानिदेशक एसके मालवीय ने कहा कि यहां आयोजित की गई तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी तीन खंडों में विभाजित है। पहले खंड में स्वतंत्रता संग्राम की तमाम घटनाओं का सचित्र वर्णन किया गया है। दूसरे खंड में बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों को दर्शाया गया है तथा तीसरे खंड में केंद्र सरकार की योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों के बारे में बताया गया है। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में कई ऐसी तस्वीरें लगाई गई हैं, जिन्हें इतिहास के पन्नों में या तो दर्ज नहीं किया गया है या जिनके बारे में लोगों की जानकारी बेहद कम है।

बेगूसराय के उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज सिमरिया घाट की साफ-सफाई एवं परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने का अभियान बेहद सराहनीय कार्य है।

भागलपुर स्थित एनसीसी बटालियन के ऑफिस कमांडेंट कर्नल वी एस शेखावत ने कहा कि युवाओं को स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। बेगूसराय स्थित एनसीसी 9वीं बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया है, उन वीर नायकों के योगदान को हमें भूलना नहीं है।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा एनसीसी कैडेट के बीच आजादी क्वेस्ट ऐप पर आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विधायक एवं विधान पार्षद ने हरी झंडी दिखाकर डिजिटल जागरूकता रथ को रवाना किया। यह डिजिटल रथ अगले छह दिनों तक जिले में केंद्र सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में आम जनों को जागरूक करेगी।

कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के क्षेत्रीय प्रचार सहायक अमरेंद्र मोहन ने किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह फोटो प्रदर्शनी 22 अक्टूबर तक रहेगा। इस प्रदर्शनी में सभी के लिए प्रवेश निशुल्क है।

25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती पर नीतीश कुमार करेगें गंगा पूल का उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क:- मुंगेर के विकास  को गति प्रदान करने के लिये 18 साल पहले मुंगेर वासियों के कई आंदोलन के बाद दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार को जोड़ने के लिये तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस गंगा नदी पे बनने वाले रेल सह सड़क पूल का शिलान्यास किया था।

जिसके बाद पूल बनने के दौरान जमीन अधिग्रहण से ले पूल को बनने में कई अड़चने पूल का लागत मूल्य भी 927 करोड़ से बढ़ कर 2774 करोड़ रु हो गयी है। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद इस पुल का सपना साकार हो रहा है| मोकामा में राजेन्द्र सेतु और पटना में जेपी सेतु के बाद राज्य में गंगा नदी पर यह तीसरा रेल सह सड़क पुल होगा|

गंगा पूल और उद्घाटन की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मुंगेर भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि 25 दिसम्बर को मुंगेर वासी होली और दीपावली दोनो मनायेगें। बिहार एवं दक्षिण बिहार को जोड़ने के लिए नया सेतु उपलब्ध होगा, जिससे इस क्षेत्र में विकास की नयी धारा बहेगी|

  उद्घाटन स्वयं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर पहुंच कर  25 दिसम्बर को करेगें। पुल का लोकार्पण 25 दिसंबर, 2021 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर किया जाएगा और इस पर आवागमन शुरू हो जाएगा|

इस गंगा रेल सह सड़क परियोजना के बन जाने से मुंगेर से खगड़िया और बेगूसराय का सफर कुछ मिनटों में तय हो सकेगा| इससे मुंगेर के विकास में चार चांद लग जाएगा| लोगों ने कहा पूल सिर्फ विकास ही नही बल्कि कई मायनो में मुंगेर को और आगे बढ़ाएगा |

रिपोर्ट:- प्रतिमा

मुख्यमंत्री ने बरौनी थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-2 के 500 मेगावाट ( 2×250) का किया लोकार्पण

न्यूज़ डेस्क –  मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने आज बेगूसराय में बरौनी थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-2 के 500 मेगावाट (2×250) का रिमोट के माध्यम से लोकार्पण कर देश को समर्पित किया।इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के कार्यक्रम के आयोजन के लिए आप सभी को बधाई देता हूं और यहां उपस्थित लोगों का अभिनंदन करता हूं। केंद्रीय मंत्री विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा श्री आर0के0 सिंह एवं एन0टी०पी०सी० को विशेष तौर पर बरौनी में थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-2 के 500 मेगावाट के लोकार्पण के लिए बधाई। इस कार्यक्रम में मुझे शामिल होने के लिए आप लोगों ने आमंत्रित किया इसके लिए आप सबको धन्यवाद देता हूं।

• मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने देश के ऊर्जा के क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी आप सबों को दी है। देश के ऊर्जा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों के लिए मैं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि बरौनी थर्मल पावर स्टेशन के स्टेज-2 का संचालन 1 नवंबर 2021 से ही शुरू हो चुका है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे बेगूसराय की पावन धरती पर आने का मौका मिला है। आदरणीय डॉक्टर श्रीकृष्ण बाबू के कार्यकाल के प्रारंभ से ही इस क्षेत्र का विकास शुरु हुआ। 26 जनवरी 1960 को 15 मेगावाट की तीन इकाईयों का डॉ० श्रीकृष्ण सिंह ने शिलान्यास किया था लेकिन वर्ष 1961 में उनकी मृत्यु हो गई। वर्ष 1962 में इस थर्मल पावर स्टेशन की शुरुआत के बाद इसका संचालन शुरू हो गया। बाद में कुछ कारणों से इसका देखभाल ठीक से नहीं होने लगा। 24 नवंबर 2005 को जब हमलोगों को काम करने का मौका मिला तो सड़क सहित अन्य बुनियादी आधारभूत ढांचे के साथ ही विद्युत क्षेत्र में विकास के लिए कार्य शुरु किये गये। वर्ष 2006 में बरौनी थर्मल पावर स्टेशन का 2X110 मेगावाट का यूनिट बंद पड़ा था। इसके संचालन के लिए हमलोगों ने काम शुरु किया। इसकी एक इकाई वर्ष 2016 में कार्यरत हो गई। 250 मेगावाट की दो यूनिट बनाने का कार्य वर्ष 2012 में प्रारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के कांटी थर्मल पावर स्टेशन का काम वर्ष 1978 में स्वर्गीय जार्ज फर्नांडिस साहब द्वारा शुरु किया गया था। उस समय जार्ज साहब मोरारजी भाई देसाई की सरकार में केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरपुर से सांसद थे। इस थर्मल पावर स्टेशन का काम वर्ष 1985 में पूर्ण हुआ। कांटी थर्मल पावर स्टेशन को एन0टी०पी०सी० को सौंपने के लिए हमलोगों ने बातचीत की और अंततः इसे एन0टी०पी०सी० को सौंप दिया गया। कांटी थर्मल पावर स्टेशन में पहले 2X110 मेगावाट की यूनिट और इसके बाद 2X195 मेगावाट की अतिरिक्त इकाई लगाई गई, जो वर्ष 2017 में शुरू हो गयी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युत क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने, राज्य में विद्युत की उपलब्धता बढ़ाने, इनकी लागत कम करने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में बरौनी थर्मल पावर स्टेशन को एन0टी०पी०सी० को हस्तांतरित कर दिया। उन्होंने कहा कि जब हम केंद्र में श्रद्धेय अटल जी की सरकार में मंत्री थे उस समय से एन0टी०पी०सी० से हमारा संबंध है। आज के बरौनी थर्मल पावर स्टेशन की विस्तारित इकाई से इस इलाके का विकास होगा और यहां के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि एन0टी०पी०सी० ने बिजली उत्पादन का काम शुरू कर दिया है, केंद्रीय मंत्री ने इसके और एक्सटेंशन की बात की है, इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 में सात निश्चय कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें एक निश्चय के रूप में दिसंबर 2018 तक हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया। लेकिन हमलोगों ने दो माह पूर्व यानि अक्टूबर 2018 को ही हर घर तक बिजली पहुंचा दी। बिहार के इस कार्य की सराहना करते हुए केंद्र सरकार ने भी इसे स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में बिहार में बिजली की खपत मात्र 700 मेगावाट ही थी। जो अब बढ़कर 6000 मेगावाट से भी ज्यादा हो गई है। लोगों को बिजली बिल कम देना पड़े इसको लेकर प्रति उपभोक्ता 50 प्रतिशत से ज्यादा का अनुदान राज्य सरकार देती है। उन्होंने कहा कि हमलोग ऊर्जा के क्षेत्र में और सुधार तथा लोगों को सुविधा देने के लिए लगातार काम करते रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जितनी जरुरत हो लोग बिजली का उतना ही उपयोग करें, इसका सदुपयोग करें, बिजली का दुरुपयोग बिल्कुल न करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पा रहे थे जिसकी वजह से हम लोगों से भेंट नहीं कर पा रहे थे। मुझे लोगों से मिलने में काफी खुशी और संतोष होता है। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुझे खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीकाकरण अभियान पूरे देश और राज्य में तेजी से चलाया जा रहा है। सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लें। जिन लोगों ने कोरोना टीके का पहला डोज ले लिया है वे लोग निर्धारित समय पर दूसरा डोज भी अवश्य लें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से जितनी जल्दी मुक्ति मिले, स्थिति सामान्य हो, सभी गतिविधियां ठीक ढंग से संचालित होने लगे, इसके लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं। कोरोना के प्रति सभी को सचेत एंव सजग रहना होगा।

https://twitter.com/jdumediacell/status/1464568231050498052?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1464568231050498052%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fjdumediacell2Fstatus2F1464568231050498052widget%3DTweet

 

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, एन०टी०पी०सी० श्री गुरदीप सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा श्री आर0के0 सिंह, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, एन०टी०पी०सी०, श्री गुरदीप सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम विधायक श्री राम रतन सिंह, विधायक श्री राजकुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, भारत सरकार के ऊर्जा विभाग के सचिव श्री आलोक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, बिहार सरकार में ऊर्जा विभाग के सचिव श्री संजीव हंस, आयुक्त मुंगेर प्रमंडल श्री प्रेम सिंह मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक, बेगूसराय रेंज, श्री राजेश कुमार, जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, एन0टी0पी0सी0 के अभियंतागण, कर्मीगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री ने बरौनी थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-2 के 500 (2X250 मेगावाट) के एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का स्थल निरीक्षण किया। परिसर के सेवा भवन में टरबाईन फ्लोर का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया और विद्युत उत्पादन के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री के समक्ष कंट्रोल रुम में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बरौनी थर्मल पावर स्टेशन की उपलब्धियां, सामुदायिक विकास पहल, लक्ष्य तथा विजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

बिहार के मुख्यमंत्री करेंगे एनटीपीसी बरौनी और बाढ़ की पावर युनिट्स का लोकार्पण

न्यूज़ डेस्क –  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 नवम्बर 2021 को केन्द्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री  आर.के. सिंह की गरिमामय उपस्थिति में एनटीपीसी बाढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन, पटना की युनिट-1 (660 मेगावॉट) और एनटीपीसी बरौनी थर्मल पावर स्टेशन की स्टेज-2 (500 मेगावॉट) का लोकार्पण करेंगे।
गिरीराज सिंह, केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, श्री राजीव रंजन, विधायक, लोकसभा, मुंगेर, श्री नीरज कुमार, विधान परिषद के सदस्य, बिहार, श्री राम रतन सिंह, विधानसभा सदस्य, तेघरा, बिहार, श्री राज कुमार सिंह, विधानसभा सदस्य, मटीहानी, बिहार, श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, विधानसभा सदस्य, बाढ़ तथा बाढ़ एवं बरौनी क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। बिहार के नागरिकों, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विद्युत मंत्रालय के अधिकारियों को भी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।


श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी, एनटीपीसी लिमिटेड, एनटीपीसी के निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी दोनों कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे।
एनटीपीसी समूह ने बिहार राज्य में 7970 मेगावॉट क्षमता स्थापित की है और 1980 मेगावॉट अतिरिक्त क्षमता निर्माणाधीन है।
एनटीपीसी द्वारा बाढ़ में 3300 मेगावॉट क्षमता स्थापित की गई है, जिसमें से 1320 मेगावॉट का वाणिज्यिक संचालन मार्च 2106 से जारी है।
विद्युत क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने तथा बिहार राज्य में विद्युत की उपलब्धता बढ़ाने, इसकी लागत को कम करने के लिए राज्य सरकार ने 15 दिसम्बर 2018 को बरौनी थर्मल पावर स्टशन, बरौनी को एनटीपीसी लिमिटेड को हस्तांतरित किया था।


अपनी सीएसआर पहल के तहत एनटीपीसी द्वारा बिहार राज्य में सामुदायिक विकास की कई गतिविधियां चलाई जा रही हैं। ये गतिविधियां मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाओं के विकास, पेयजल, सेनिटेशन, कौशल विकास/ व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रोग्रामों को बढ़ावा देने तथा दिव्यांगजनों को सहयोग प्रदान करने के लिए की गई हैं। साथ ही एनटीपीसी की स्थापित परियाजाओं द्वारा विभिन्न सामुदायिक विकास गतिविधियां आस-पास के गांवों में कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। एनटीपीसी एम्स पटना में विशेष बर्न युनिट की स्थापना भी कर रही है और औरंगाबाद ज़िले में आईटीआई का निर्माण कर रही है।
एनटीपीसी भारत सरकार की एक महारत्न कंपनी है, वर्तमान में इसकी स्थापित क्षमता 67,907 मेगावॉट है (संयुक्त उद्यम सब्सिडरियों सहित) और 2032 तक एनटीपीसी ने 130 गीगावॉट की कंपनी का बनने का लक्ष्य तय किया है।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘संविधान दिवस’ का आयोजन

न्यूज़ डेस्क –  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संविधान दिवस के अवसर पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फ़ील्ड आउटरीच ब्यूरो, मुंगेर इकाई द्वारा आज संविधान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय मुख्य जागरूकता कार्यक्रम श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय, बेगूसराय में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम से पूर्व ओमर बालिका उच्च विद्यालय, बेगूसराय की छात्राओं द्वारा संविधान जागरूकता रैली निकाली गई जिसे प्रधानाचार्या डॉ. स्वर्णिमा कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बिमल कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित लोगों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।

संविधान दिवस पर परिचर्चा तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखते हुए जीडी कॉलेज बेगूसराय के राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डी.पी. सिंह ने संविधान के निर्माण की प्रक्रिया, दर्शन तथा लक्ष्यों की विस्तार से चर्चा की। वहीँ, प्रसिद्ध शिक्षाविद अभिजीत कुमार ने संविधान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं से जागरूक नागरिक के रूप में कर्तव्यपालन करने का अनुरोध किया।

मौके पर फील्ड आउटरीच ब्यूरो भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश भर में संविधान दिवस के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।


इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से सम्बद्ध सुरांगन पटना समूह द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संविधान प्रश्नोत्तरी तथा पूर्व में आयोजित चित्रांकन तथा आशुभाषण प्रतियोगिता प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वालों में कंचन, सुमति, जूली, अनीशा, लक्ष्मी, प्रीति, उज़्मा अली, सानिया परवीन, रिया कुमारी शामिल रहीं। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. निर्मल कुमार गुप्ता, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. ममता सुमन, डॉ. यास्मीन अख्तर, डॉ. अर्चना कुमारी, अलका रानी, ओमर बालिका +2 उच्च विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ स्वर्णिमा कुमारी, शिक्षिका प्रतिभा कुमारी, सूचना प्रसारण मंत्रालय के मुंगेर इकाई के सुदर्शन किशोर झा, राजा आलम सहित नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे।