Archives March 2025

मुख्यमंत्री ने 51 हजार 389 नवनियुक्त शिक्षकों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र, दी बधाई एवं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान में बिहार लोक सेवा आयोग (बी०पी०एस०सी०) द्वारा चयनित 51 हजार 389 शिक्षिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नूतन कुमारी, आरती कुमारी, वर्षा राज, खुशबू कुमारी, पंकज कुमार, सानिया परवीन, काजल कुमारी, आशुतोष आनंद, आनंद एवं मिश्रा खुशबू सुनील को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जिन नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आप सब खुश रहें, मुस्कुराते रहें और बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें। बहुत खुशी की बात है कि हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 51 हजार 389 शिक्षकों का चयन किया गया जिन्हें आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। गांधी मैदान में 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जबकि शेष लोगों को जिलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमलोगों को यहां काम करने का मौका मिला तो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए। नियोजित शिक्षकों की बहाली की गई। वर्ष 2023 में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नये शिक्षकों की बहाली की गई। पहले चरण में 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों का तथा द्वितीय चरण में 94 हजार 833 शिक्षकों की बहाली की गई है। दोनों चरणों के नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र पहले ही प्रदान किया जा चुका है। तीसरे चरण वाले आज 51 हजार 389 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इन तीनों चरणों को मिलाकर कुल 2 लाख 68 हजार 548 नये शिक्षक बहाल हो गए हैं। इसके अलावे बी०पी०एस०सी० द्वारा आयोजित परीक्षा में 42 हजार 918 हेडमास्टर भी पास हुए हैं जिन्हें अगले महीने नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इन चारों चरणों को मिलाकर बी०पी०एस०सी० से नियुक्त होनेवाले नये शिक्षकों की संख्या 3 लाख 11 हजार 466 हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में शिक्षकों की अत्यधिक कमी के कारण वर्ष 2006-07 से पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की गई जिनकी कुल संख्या लगभग 3 लाख 68 हजार है जिसमें 28 हजार नियोजित शिक्षक बी०पी०एस०सी० परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सरकारी शिक्षक बने। शेष 3 लाख 40 हजार शिक्षक नियोजित शिक्षक के रूप में बचे रह गए तो हमने तय किया कि नियोजित शिक्षकों को बी०पी०एस०सी० की परीक्षा देने की जरूरत नहीं है, उन्हें अलग से परीक्षा देकर सरकारी शिक्षक बनाने के लिए 5 अवसर दिये जायेंगे। अब तक 2 लाख शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है। एक लाख 87 हजार 818 नियोजित शिक्षक प्रथम सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए तथा 66 हजार 143 नियोजित शिक्षक दूसरी सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। दोनों को मिलाकर 2 लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन चुके हैं। अब केवल 86 हजार 39 नियोजित शिक्षक बच गए हैं जिनको 3 मौके और दिए जाएंगे। बी०पी०एस०सी० द्वारा नियुक्त 3 लाख 11 हजार 466 नये सरकारी शिक्षक तथा 2 लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षकों से बने सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या को जोड़ दें तो राज्य में सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या 5 लाख 65 हजार 427 हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने शुरू से ही सभी के उत्थान के लिए कार्य किया है। महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई कार्य किए गए हैं। बड़ी संख्या में स्कूल खोले गए और कई स्कूलों में नये क्लास रूम बनाए गए। वर्ष 2006-7 में लड़के-लड़कियों के लिए पोशाक योजना शुरू की गई। वर्ष 2008 में नौवीं क्लास की लड़कियों के विद्यालय जाने के लिए साइकिल योजना चलाई गई। बाद में वर्ष 2010 से लड़कों के लिए भी साइकिल योजना चलाई गई। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय (10+2 स्कूल) खोले गए। लड़कियों को 12वीं परीक्षा पास करने पर पहले 10 हजार रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब 25 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं ग्रेजुएट पास होने पर 25 हजार से बढ़ाकर अब 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। लड़कियां अब अच्छे ढंग से पढ़ रही हैं और स्कूलों में लड़के और लड़कियों की संख्या अब लगभग बराबर हो गई है। पहले शिक्षा पर बहुत कम पैसा खर्च किया जाता था। अब हर वर्ष राज्य के बजट का लगभग 22 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है, इसे और अधिक बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शिक्षकों से मैं कहना चाहता हूं कि वे अच्छे से बच्चों को पढ़ाएं और उनका विकास करें। सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ें। उन्हें पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, इस पर सबलोग विशेष ध्यान रखें। आज के इस अवसर पर बिहार लोक सेवा आयोग एवं शिक्षा विभाग को विशेष तौर पर बधाई देता हूं कि वे निर्धारित समय के अंदर बेहतर ढंग से कार्यों को पूर्ण कर रहे हैं। आप सभी लोगों को फिर से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ ने पुस्तक भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, शिक्षा विभाग के सचिव श्री अजय यादव, पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री मयंक बरबड़े, पटना के जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं नवनियुक्त शिक्षक उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्री, विधायकगण, विधान पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं नवनियुक्त शिक्षक जुड़े हुए थे।

मुख्यमंत्री ने जे०पी० गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत कंगन घाट से दीदारगंज तक निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण, तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज जे०पी० गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत कंगन घाट से दीदारगंज तक निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जे०पी० गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत कंगन घाट से दीदारगंज तक के भाग का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। साइट मैप के माध्यम से अधिकारियों ने जे०पी० गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत रेलवे से हस्तांतरित होने वाले भूमि पर प्रस्तावित पटना साहिब-पटना घाट पथ तक के बारे में निर्माण कार्य की जानकारी दी। दीदारगंज-बख्तियारपुर-मोकामा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के संबंध में भी जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कंगन घाट से दीदारगंज तक के निर्माणाधीन कार्य को तेजी से पूर्ण करें। हमने इसके निर्माण कार्य को बराबर आकर देखा है। उन्होंने कहा कि दीदारगंज तक जे०पी० गंगा पथ के निर्माण होने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय तक जाने में समय की बचत होगी। यात्रियों को पटना शहर और पटना शहर के बाहर कहीं भी आने-जाने में सहूलियत होगी। जे०पी० गंगा पथ परियोजना अपने आप में अद्भूत है। इससे यातायात में गतिशीलता और सहूलियत होगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

100 प्रतिशत डोमिसाइल की बात करने वाले पहले अपनी पार्टी में डोमिसाइल लागू करें: डॉ. दिलीप जायसवाल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज पटना के मिलर स्कूल के मैदान में आयोजित अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन में हुंकार भरते हुए कहा कि विपक्ष का कल्याण और आरक्षण जहां अपने परिवार तक ही सीमित है, वहीं एनडीए की सरकार ने सभी वर्गों के गरीबों की चिंता की है।

उन्होंने इस सम्मेलन में आए हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पिछड़ों और अति पिछड़ों के सम्मान देने का काम किया है, तो एनडीए की सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया, तो कल ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में जरासंध की आदमकद मूर्ति का अनावरण किया।

उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा को देखकर और जानकर आने वाली पीढ़ी भी उनके इतिहास को जान सकेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात करती है।

उन्होंने बिना किसी के नाम लिए बिना राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज प्रतिपक्ष के लोग कहते हैं कि बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल होना चाहिए। लेकिन, मैं पूछना चाहता हूं कि जिस राजनीतिक दल में आप हैं, पहले उसमें 100 प्रतिशत डोमिसाइल करो। हरियाणा से लाकर राज्यसभा सदस्य बनाने का काम बंद करो। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि दल में डोमिसाइल है ही नहीं और पूरे बिहार में लागू करवाने चले।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने केवल अपने बेटे, बेटी और पत्नी को आरक्षण देकर आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कभी भी पिछड़ा, अति पिछड़ा को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में जितने भी लोग पहुंचे हैं, उनका विश्वास पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है। ये पिछड़ा, अति पिछड़ा और वंचितों के लिए समर्पित हैं।

उन्होंने कहा कि आज जातीय गणना कराने और अति पिछड़ों और पिछड़ों के लिए आरक्षण का कोटा बढ़ाने की बात हो, तो नीतीश कुमार की सरकार ने ही किया है। उन्होंने उपस्थित लोगों को भरोसा देते हुए आश्वस्त किया कि अगर आपके कोई हितैषी हैं, तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।

राजेंद्र नगर, मधुबनी, पूर्णिया में अंजान जी फाउंडेशन का होली मिलन समारोह और नए पदाधिकारियों का सम्मान

रविवार को राजेंद्र नगर, मधुबनी, पूर्णिया में अंजान जी फाउंडेशन से जुड़े नए पदाधिकारियों का सम्मान और होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में फाउंडेशन के कार्यों और आगामी समय में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन के संस्थापक संतोष श्रीवास्तव “अंजान जी” के मार्गदर्शन में हुआ।

समारोह में पूर्णिया जिले के लिए जिन नए पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया, उनमें पूर्णिया जिला अध्यक्ष नंदन प्रसाद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजीव नंदन उर्फ सोनू सिंह, सचिव राकेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव हरिबोल गुप्ता, मीडिया प्रभारी रितेश रंजन, नगर अध्यक्ष विक्रम कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार और अभय कृष्ण सिन्हा, वार्ड संख्या-1 के अध्यक्ष सोनू कुमार शर्मा और उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार शर्मा, वार्ड संख्या-2 के अध्यक्ष अमित कुमार एवं अन्य सदस्य शामिल थे।

पूर्णिया जिला अध्यक्ष नंदन प्रसाद श्रीवास्तव ने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए बताया कि अगले महीने अप्रैल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मौलिक सुविधाओं से वंचित नेत्रहीन बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए एक दिवसीय आहार, शिक्षा सामग्री, स्वास्थ्य संबंधी सामग्रियों का वितरण और उनके देखभाल के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्ग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

सचिव राकेश कुमार सिंह ने आस-पास के एक गाँव को गोद लेने की योजना पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि गरीबों, असहाय लोगों, शिक्षा से वंचित बच्चों और स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए फाउंडेशन को कार्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को समर्पित सेवा प्रदान करना है।

फाउंडेशन के संस्थापक अंजान जी ने सभी नए पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने फाउंडेशन के उद्देश्यों के प्रति सभी को प्रेरित करते हुए आगामी कार्यक्रमों के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

समारोह में उपस्थित सभी सदस्य और क्षेत्रीय लोग इस कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित और प्रेरित दिखे। अंजान जी फाउंडेशन के इस प्रयास से समाज में बदलाव लाने की उम्मीद जताई जा रही है। फाउंडेशन के आगामी कार्यक्रमों से समाज के जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलने की संभावना है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में ‘महिला सम्मान’ कार्यक्रम आयोजित

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस वाक्य पर कभी प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकता है कि किसी भी व्यक्ति की सफलता के पीछे एक नारी की ताकत होती है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि 1975 से हम सभी प्रत्येक आठ मार्च को महिला दिवस मनाते हैं। आज का दिन नारी के अंदर विश्वास, खुशी और अपने सपनों को साकार करने का उत्सव मनाने का दिन है।

भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि नारी नारायणी भी है तो रणचंडी भी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आधी आबादी की सहभागिता की चिंता समाज को करना आवश्यक है। जब भी महिलाओं को मौका मिला, दुनियाभर में ही नहीं, इससे आगे भी परचम लहराने का काम किया। सही अर्थों में उन्हें रोक पाने की शक्ति किसी में नहीं है। महिलाएं अगर भविष्य गढ़ती हैं तो हर चुनौती को स्वीकार भी करती हैं। राजनीति में हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि आधी आबादी की सहभागिता बढ़े।

उन्होंने उपस्थित महिलाओं को भरोसा देते हुए कहा कि सरकार और संगठन में आधी आबादी की सहभागिता बढ़ाई जाएगी। इसकी शुरुआत तो कहीं न कहीं से करनी होगी। उन्होंने रोगी कल्याण समिति और 20 सूत्री समिति में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने की बात कही।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आरक्षण देकर राजनीति में हिस्सेदारी की शुरुआत कर दी है, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यपालिका में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ा दी है।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज गौरव का दिन है। पूरे दुनिया में आज अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार महिलाएं आगे की ओर बढ़ रही हैं। राष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह महिलाओं को आगे लाने का काम किया जा रहा है, वह ऐतिहासिक है।

उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज कई लोग कहते हैं हमारा सपना है, हमारे पिताजी का सपना था, मेरे पति का सपना था, लेकिन उस सपने को साकार यदि किसी ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर किया, तो वह नरेंद्र मोदी की सरकार है।

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी महिलाएं ही उठाती रही हैं। बिहार की धरती को मातृशक्ति की धरती बताते हुए कहा कि जब तक आधी आबादी जागेगी नहीं, तब तक पूरा अधिकार नहीं मिलेगा। महिलाओं का सम्मान और उसका उत्थान हमारी प्राथमिकता है और यही भाजपा को अन्य दलों से अलग करता है।

उन्होंने कहा कि चाहे नारी शक्ति वंदन अधिनियम हो या ड्रोन दीदी योजना हो, उज्जवला योजना हो, सभी का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण है। आज महिलाओं को फिर से उस संचार में हम अग्रणी बनाना चाहते हैं, जो इस देश को विश्वगुरु बनाएगा।

महिला मोर्चा की अध्यक्ष सह सांसद धर्मशीला गुप्ता ने मंच संचालन किया। इस मौके पर मंत्री मंगल पांडेय और नीतीश मिश्रा ने भी लोगों को संबोधित किया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज बिहार भाजपा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ प्रकोष्ठ द्वारा फुलवारी शरीफ ब्लॉक स्थित सामुदायिक भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज में निचले पायदान पर खड़ी महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ संयोजक अनामिका शंकर ने कहा कि इस कार्यक्रम में वैसी महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज में अमूल्य योगदान दिया है। इनमें सफाई कर्मी, रसोइया या चाय बेचने वाली महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं को केंद्रीय योजनाओं और राज्य सरकार की ऐसी योजनाओं की भी जानकारी दी गई जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए, बेटियों के लिए चलाई जाती हैं।

इस मौके पर बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, रंग का वितरण किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में वृक्षारोपण करने का कार्य भी किया गया।

मौके पर प्रदेश संयोजक अनामिका शंकर के अलावा सहसंयोजक अर्चना ठाकुर, संगीता सिंह, पूनम झा, संध्या कश्यप, पुष्पा, सबिता, नीतू शाही, फुलवारी शरीफ के वार्ड नं. 6 के पार्षद दीपक महतो की गरिमामयी उपस्थिति रही, साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चियां उपस्थित रहीं

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री राज नर्सिंग इंस्टिट्यूट में बड़े कार्यक्रम

पटना मीठापुर स्थित श्री राज नर्सिंग एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संस्थान के महिला कर्मियों और छात्राओं के बीच केक काटकर महिला दिवस मनाया ग़या इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ एन पी प्रियदर्शी ने कहा कि………………..
मुस्कुरा कर दर्द भूल कर मुट्ठी में कर लेती है दुनिया सारी
 तुम मर्ज हर दवा की तुम ही सदा सर्वदा सत्य हो नारी ।।


जैसा की सर्वविदित है की नारी ही हमें कई रूपों में मिलती है और जन्म से लेकर के मरण तक हमारे साथ रहती है हमारे पास रहती है और हर करम में हर कदम में हमारा सहयोग करती है. कदम कदम पर साथ चलती है, हर अच्छे बुरे दिन में अगर कोई है तो निश्चित रूप से वह साया बनकर रहती है, इसी का नाम नारी है मैं नारी तू नारायणी तुमको बार-बार नमन तुमको बार-बार नमन


इस मौके पर संस्थान के निदेशक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि संस्थान के जो भी छात्राएं यूनिवर्सिटी में टॉप टेन में जगह बनाएंगी उसे 50% फ़ीस माफ कर दिया जाएगा, कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशिका डाक्टर पुष्पा प्रियदर्शी, डाक्टर अनूप गुप्ता ,डॉ विलियम ,डॉ बरखा ,डॉ प्रिया ,डॉ धर्मेंद्र ,डॉ चंदन उप प्राचार्या संतोषी वर्मा ,जनक जी ,अंकित, शेजल रानी, राधा श्री ,निहारिका ,आकांक्षा, त्रिभुवन एवं पवन सर के साथ-साथ संस्थान के सभी पारा मेडिकलकर्मी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

बीएससी नर्सिंग परीक्षा में श्री राज नर्सिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने लहराया परचम,90 % विद्यार्थी हुए सफ़ल

बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के द्वारा बीएससी नर्सिंग का परीक्षा फल प्रकाशित किया गया हैl इस परीक्षा में पटना मीठापुर स्थित श्री राज नर्सिंग एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के बीएससी नर्सिंग के 90% विद्यार्थियों ने उत्तीर्णता प्राप्त की है इस मौके पर संस्थान के निदेशक एनपी प्रियदर्शी ने बच्चों को इस सफलता के लिए बधाई दी और मिठाइयां बाँटी और शुभकामना देते हुए कहा की संस्थान के सभी बच्चे इसी तरह से कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करें और स्वास्थ्य सेवा में उच्च शिखर को प्राप्त करें. निदेशक ने कहा श्री राज नर्सिंग एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के बीएससी नर्सिंग में इस बार कुल 59 बच्चों ने एग्जाम दी थी जिसमें 53 बच्चों ने अच्छे नंबर लाकर संस्थान का नाम रोशन किया , हमारी ये उपलब्धी हमारे संस्थान को और अच्छा करने के लिये प्रेरित करता है. डॉ एनपी प्रियदर्शी ने कहा बच्चों की सफ़लता में ही संस्थान की सफ़लता छुपी होती है. संस्थान का मूल्यांकन विद्यार्थी के परीक्षा फल पर निर्भर करता है साथ ही यह भी निर्भर करता है कि संस्थान में कितने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है और वहां के शिक्षक कितने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दे रहे हैं।उन्होंने अगले वर्ष इस परीक्षा में बैठने वाले बच्चों को अग्रिम बधाई दी और खूब मेहनत करने की सलाह दी साथ ही सभी शिक्षकों को बच्चों के परीक्षा की तैयारी में पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया l

बीएससी नर्सिंग के बच्चों की सफलता को लेकर संस्थान के शिक्षकों ने भी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी जिसमें संस्थान के सह निदेशक डॉ पुष्पा प्रियदर्शी,डॉक्टर विलियम,संतोषी मैडम, राधा श्री, डॉ अंकित,डॉ बरखा और जनक जी शामिल हैं. I

बिहार तेजी से विकास कर रहा है ,बिहार ने पिछले दो दशकों में अपने संसाधनों से राजस्व संग्रह में 15 गुना की बढ़ोतरी की है- वित् मंत्री

बिहार ने पिछले दो दशकों में अपने संसाधनों से राजस्व संग्रह में 15 गुना की बढ़ोतरी की है बिहार लगातार विकास दर को भी बरकरार रखने में कामयाब रहा है शुक्रवार को विधान मंडल में पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में 2023-24 में बिहार के विकास दर वर्तमान मूल्य पर 14.5% और 2011-12 के स्थित मूल्य 9.2% रही शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सब वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विधान मंडल में आर्थिक सर्वेक्षण 2024- 25 पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2023 -24 में पिछले वर्ष की तुलना में प्रति व्यक्ति आय वर्तमान मूल्य पर 12.8 प्रतिशत बढ़कर 66,828 हो गई है 2022-23 में यह 59654 था। विकास दर में बिहार देश में दूसरे स्थान पर है इससे आगे सिर्फ तेलंगाना है

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़कों की सेहत सुधारने पर दो दशक में 1.13 लाख करोड़ पर खर्च किए जाएंगे। वही नगर निकायों के विस्तार से शहरीकरण तेज होने की बात भी कही गई है इस रिपोर्ट में गांव के विकास पर अपने बजट का 10% खर्च किए जाने की बात भी की गई है इसके साथ ही पिछले 6 वर्षों में बच्चों पर ढाई गुना खर्च बढ़ने की बात भी की गई है गांव की तुलना में शहरों में बेरोजगारी अधिक है इस सर्वेक्षण रिपोर्ट में सामने आया है इसके साथ ही राज्य में दोगुनी औद्योगिक इकाइयां लगी है और रोजगार के अवसर भी पड़े हैं लघु उद्योगों में छह गुना ज्यादा निवेश हुए हैं और रोजगार सृजन भी ढाई गुना ज्यादा हो गया है इसके अलावा 5 वर्षों में दूध का उत्पादन भी 31% बढ़ने की बात इस रिपोर्ट में कई गई है इसके साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार बिहार का कृषि पर क्षेत्र काफी तेजी से बढ़ रहा है कृषि वानिकी और मत्स्य की क्षेत्र का राज्यगत मूल्य वर्धन में 20.2% का योगदान रहा है सब्जी और फूलों के उत्पादन में भी भारी वृद्धि हुई है इस रिपोर्ट के अनुसार दावा किया गया है कि बिहार से अधिक बेरोजगारी केरल पंजाब तेलंगाना राजस्थान आंध्र प्रदेश में है

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने खुद संभाली कमान, बनाया जाम से राहत दिलाने का बनाया मास्टरप्लान

राजधानी में जाम का झाम0बहुत जल्द खत्म होगा…! सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें नहीं दिखेंगे। लोगों का कीमती समय तो बचेगा ही ईंधन की बर्बादी भी नहीं होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना समेत पूरे प्रमंडल को ही जाम से मुक्ति दिलाने का मास्टर प्लान तैयार किया है। मुख्यमंत्री ने अपनी प्रगति यात्रा के तहत पटना, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर और नालंदा को जाम से राहत दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है। इनमें सड़कों को चौड़ा करना, नए पुलों-फ्लाईओवरों का निर्माण, वैकल्पिक मार्गों और भूमिगत बिजली व जल निकासी की व्यवस्था करना शामिल है।

पटना में सुगम यातायात की ओर कदम

राजधानी पटना में ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह संकीर्ण सड़कें, अव्यवस्थित बिजली तार और जलजमाव है। इसे देखते हुए दानापुर-नेहरू पथ से गोला रोड तक सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे दानापुर और बेली रोड क्षेत्र में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। जे.पी. गंगा पथ का विस्तार कोइलवर से मोकामा तक किया जाएगा। इससे राजधानी के बाहरी इलाकों से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। पटना-गया रोड को सादिकपुर-पभेड़ा-मसौढ़ी पथ से जोड़ा जाएगा। इससे गया और जहानाबाद जाने को बाइपास मिलेगा और मुख्य सड़कों पर दबाव कम होगा।

पटना के अलावा प्रमंडल के अन्य जिलों में भी यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने की योजना है-

• बक्सर में ट्रैफिक सुधार: बक्सर में रामरेखा घाट के आधुनिकीकरण के साथ नए सड़क मार्ग विकसित किए जाएंगे। जिससे धार्मिक पर्यटन स्थल तक यातायात को सुगम बनाया जा सकेगा।
• रोहतास और कैमूर में नई सड़कें:
सोन नदी से जल आपूर्ति और करगहर-बड़हरी-धर्मपुरा सड़क मार्ग के चौड़ीकरण से क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
• भोजपुर में वैकल्पिक मार्ग:
कोइलवर से आरा तक नई सड़क परियोजना लाई जाएगी, जिससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
• नालंदा में पर्यटन और कनेक्टिविटी:
राजगीर में रोपवे, ईको-टूरिज्म सेंटर और नया रिसॉर्ट बनाए जाएंगे, जिससे पर्यटकों की आवाजाही आसान होगी।

नए पुलों और फ्लाईओवर से मिलेगी राहत

पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में नए पुलों और फ्लाईओवर के निर्माण से भी जाम की समस्या कम होगी। पुनपुन स्टेशन से पटना रिंग रोड को जोड़ने वाले मिसिंग लिंक पथ का निर्माण होगा, जिससे पुनपुन स्टेशन के आसपास लगने वाला जाम खत्म होगा। बख्तियारपुर में धोबा नदी और पुनपुन में मोरहर नदी पर पुलों का निर्माण होगा, जिससे ग्रामीण इलाकों से पटना और अन्य शहरों तक आसान आवागमन सुनिश्चित किया जा सकेगा।

जल निकासी और बिजली तारों का होगा समाधान

पटना में नेहरू पथ के दोनों तरफ भूमिगत नाले बनाए जाएंगे और राजीव नगर एवं आनंदपुरी नालों को पक्का कर उनके ऊपर सड़कें विकसित की जाएंगी, जिससे बारिश के मौसम में जलजमाव के कारण लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। इसके अलावा, पटना शहर में बिजली के तारों को भूमिगत किया जाएगा, जिससे बिजली के खंभों और लटकते तारों की वजह से लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा।

ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से शहर पर ट्रैफिक दबाव होगा कम

पटना में नए अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा। इससे जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और शहर में वाहनों का लोड घटेगा।

पटना प्रमंडल को मिलेगी नई रफ्तार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इन सभी योजनाओं का उद्देश्य पटना और पटना प्रमंडल को जाम मुक्त, सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाना है। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद न केवल राजधानी बल्कि आसपास के जिलों में भी यातायात की स्थिति में सुधार आएगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी और क्षेत्र का आर्थिक व सामाजिक विकास तेज होगा।

रितेश पांडे और शिवानी सिंह का धमाकेदार होली सॉन्ग “रंग डलाई भौजाई पे” रिलीज, फैंस के बीच मचा रहा धूम

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी दमदार आवाज और जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए मशहूर रितेश पांडे और नई वोइस सनसनी शिवानी सिंह एक बार फिर से होली के मौके पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनका नया होली स्पेशल गाना “रंग दलाई भौजाई पा” टी-सीरिज हमार भोजपुरी पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इस गाने में उनके साथ खूबसूरत और टैलेंटेड सिंगर शिवानी सिंह ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा है।

“रंग डलाई भौजाई पे” होली के पारंपरिक रंग में रंगा हुआ मजेदार गाना है, जिसे सुनते ही होली का खुमार चढ़ जाता है। इस गाने में होली की मस्ती, रंगों की धूम और भोजपुरिया अंदाज का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। रितेश पांडे की दमदार आवाज और शिवानी सिंह की मिठास से भरपूर गायकी इस गाने को और भी खास बनाती है। इस गाने की गीतकार उत्कर्ष उपाध्याय हैं और संगीतकार अभिषेक गुप्ता हैं. वीडियो डायरेक्टर गोविंद प्रजापति, डीओपी नवीन वर्मा और एलेक्स चंदू हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा, डांस मास्टर आकाश राज, संपादक सुमंत प्रजापति हैं.

गाने के रिलीज के मौके पर रितेश पांडे ने कहा, “होली का त्योहार खुशी और रंगों का त्योहार होता है, और इस मौके पर हर साल मैं अपने दर्शकों के लिए कुछ नया और मजेदार लेकर आता हूं। ‘रंग दलाई भौजाई पा’ एक ऐसा ही गाना है, जो लोगों को झूमने और रंगों में सराबोर होने के लिए मजबूर कर देगा। मुझे उम्मीद है कि यह गाना होली सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेगा और सबको पसंद आएगा।”

शिवानी सिंह ने कहा, “भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली स्पेशल गानों की हमेशा से एक खास जगह रही है। इस गाने को गाने का अनुभव बेहद शानदार रहा। रितेश पांडे जैसे सिंगर के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव था। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को हमारी यह जोड़ी और यह गाना खूब पसंद आएगा।”

गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है। यूट्यूब पर इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं और फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अगर आप भी इस होली पर रंगों और मस्ती से भरा धमाकेदार गाना सुनना चाहते हैं, तो “रंग डलाई भौजाई पे” आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। गाने को यूट्यूब पर सुनें, लाइक करें और दोस्तों के साथ शेयर करके इस होली को और भी खास बनाएं!