75 गांवों के स्कूल में बच्चों को पढ़ाएंगे निजी शिक्षाकर्मी

न्यूज़ डेस्क:-  गांवों में स्कूली शिक्षा के स्तर को बेहतर करने में निजी शिक्षाकर्मी भागीदार बनेंगे। ऐसे शिक्षाकर्मी हिलसा प्रखंड के 75 गांवों में संचालित सरकारी स्कूलों में अपनी सेवा देंगे। स्कूलों में सेवा देने वाले शिक्षकों के पहले बैच को प्रशिक्षण  देंगे बाद में उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।

समाजसेवी साधुशरण सिंह ने शिक्षाकर्मियों से तन-मन से कर्तव्यों के निर्वाह्न का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे आर्थिक रुप से कमजोर परिवार से आते हैं। समाज और देश की बेहतरी के लिए ऐसे बच्चों के शिक्षा के स्तर को बेहतर करना बहुत ही आवश्यक है। ऐसे बच्चों के शिक्षास्तर में कारोना संक्रमण के कारण बहुत गिरावट हुई है। इसे सुधारने की दिशा में संस्था का प्रयास एक बेहतर कदम है। संस्था के इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम होगी। संस्था के सचिव रामाकांत ने कहा कि ‘जन’ और ‘नालंदा चैरेटेबल फाउंडेशन’ के सहयोग से हिलसा प्रखंड के 75 गांवों में संचालित सरकारी स्कलों में शिक्षाकर्मी को तैनात किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। तैनात किए जाने वाले शिक्षकर्मियों के पहले बैच में 22 शिक्षाकर्मी को तीन दिवसीय ट्रेनिंग दिया जायेगा। ट्रेनिंग शिक्षाकर्मियों को संस्था की ओर से नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।

नियुक्त शिक्षाकर्मियों को हर माह मानदेय के रुप में पांच-पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। शिक्षाकर्मी को सराकरी स्कूल में वैसे गरीब बच्चों के शिक्षा स्तर को बेहतर करने की जिम्मेवारी दी जाएगी, जिनके पठन-पाठन कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुआ है। ऐसे बच्चों को स्कूल से पहले और स्कूल के बाद विशेष शिक्षा देने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस मौंके पर करण राज, सोनी कुमारी, अनिल कुमार, सुषमा कुमारी एवं कुमार कांत सिंह आदि मौजूद थे। शिक्षकों को ट्रेंड करने वालों में सरहानीय सहयोग के लिए समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव, कौशल किशोर, संजय कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवशरण राऊत के प्रति संस्था परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी

नौकरी पाने के जुनून में एक युवक ने गंवाई अपनी जान ,परिजन अस्पताल वालों पर उतारा गुस्सा

न्यूज़ डेस्क –  खगड़िया में एक युवक को अपने घर की माली हालत को सुधारने के लिए नौकरी पाने की जुनून ने उसकी आज जान ले लिया है।बिहार पुलिस की नौकरी पाने के लिए अभ्यास दौड़ के दौरान गिरने से आज उसकी मौत हो गयी।मौत के बाद भी कम हंगामा नहीं हुआ।परिजनों ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर पर जिंदा युवक को मुर्दा घोषित करने के आरोप में अस्पताल में जमकर बवाल काटा।अस्पताल के डॉक्टर के साथ न केवल धक्का-मुक्की किया।बल्कि तोड़-फोड़ भी किया।बाद में पुलिस के आने के बाद हंगामा शांत हुआ।मामला गोगरी थाना इलाके के जमालपुर बाजार की है ।

दरअसल मोहम्मद वसी नाम का युवक बिहार पुलिस की नौकरी पाने के लिए रोजाना की तरह आज भी दौड़ने का अभ्यास कर रहा था।इसी दौरान गोगरी SDO आवास के पास वह गिर गया।लिहाजा उसे इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया।जंहा ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।परिजन मोहम्मद वसी को लेकर घर आ गए।लेकिन घर पर लोगों को लगा कि वह जिंदा है।लिहाजा मोहम्मद वसी का घरेलू नुक्शा से इलाज होने लगा।महिलाएं लहसन और सरसों तेल से मालिश करने लगी।यह प्रक्रिया घण्टों चली।बाद में परिजनों ने दुबारा युवक को गोगरी रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया।लेकिन डॉक्टर इलाज करने से इनकार कर दिए।जबकि परिजन ऑक्सीजन लगाने की बात कहने लगे।परिजनों के दबाब के बाद दुबारा युवक का इलाज हुआ।जिसके बाद भी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।फिर क्या था परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।परिजन अस्पताल में तोड़ फोड़ और डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की करने लगा।हंगामा देख बड़ी संख्या में पुलिस को बुलाया गया।तब मामला शांत हुआ।परिजन डॉक्टर पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।जबकि अस्पताल प्रशासन का कहना है युवक मृत हालात में अस्पताल आया था। मृतक वसी पुलिस की नॉकरी पाने के लिए कई सालों से दौड़ने का अभ्यास कर रहा है ।कई बार वह शारीरिक परीक्षा में विफल हो गया था।बावजूद हार नहीं माना।

बिहार में डीएपी खाद के लिए किसान बेचैन हैं.- शिवानन्द तिवारी

न्यूज़ डेस्क –  राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी ने कहा है बिहार में डीएपी खाद के लिए किसान बेचैन हैं. धान की कटनी हो चुकी है. किसानों ने रबी के लिए खेत को तैयार कर लिया है. लेकिन खेत की बुआई कैसे हो! रबी की बुआई के लिये जरूरी डीएपी खाद बाजार में उपलब्ध नहीं है. तैयार खेत अब उखड़ने लगे हैं. किसान बेचैन हैं. दुकानों पर खाद मिल नहीं रहा है. जहां तहां हंगामा हो रहा है. बिहार में गेहूं के अलावा आलू का उत्पादन भी बड़े पैमाने पर होता है. मुख्यमंत्री जी का जिला नालंदा तो आलू के उत्पादन के लिये देश भर में प्रसिद्ध है. लेकिन आलू की खेती के लिए गेहूं से दो गुना ज्यादा डीएपी खाद की जरूरत होती है. रबी की बुवाई का समय बीता जा रहा है.
दूसरी ओर मंत्री कह रहे हैं कि खाद की किल्लत नहीं है. यूरिया खाद पूरा उपलब्ध है. रबी की बुआई के लिए तो डीएपी चाहिए. यूरिया की जरूरत बाद में होगी. मंत्री जी हंसुआ के विवाह में खुरपी का गीत गा रहे हैं. डीएपी का पचास किलो का तेरह सौ रूपये में मिलने वाला बैग ब्लैक में सत्रह सौ अठारह सौ रूपये में मिल रहा है. सरकार के स्तर इस संकट से निपटने की कोई तैयारी नहीं दिखाई दे रही है. बिहार सरकार तत्काल भारत सरकार से बात कर इस संकट से निदान का उपाय करे.

कोरोना एवं बाढ़ आपदा की चुनौतियों के बीच छठ पर्व का हुआ सफल,सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन- आयुक्त पटना

 न्यूज़ डेस्क – प्रमंडलीय आयुक्त पटना  संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में लोक आस्था एवं पवित्रता का महान पर्व छठव्रत के सफल ,सुरक्षित एवं सुचारू आयोजन हेतु श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कोरोना की कठिन चुनौतियों के बीच पूरी सावधानी एवं सतर्कता से हुआ पर्व का सुरक्षित आयोजन।

घाटों एवं आवागमन के मार्गों पर कोविड मानक का पालन करने हेतु लगातार की जाती रही उद्घोषणा।

कोरोना संक्रमण के खतरे की आशंका के बीच घाटों पर लोगों को कोविड मानक का पालन करने हेतु बार-बार उद्घोषणा की जाती रही तथा घाटों पर पोस्टर बैनर द्वारा लोगों को एहतियाती उपायों के बारे में एलर्ट किया गया । फलस्वरूप छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के द्वारा सावधानी एवं सतर्कता बरती गई तथा पर्व का सुरक्षित आयोजन हो पाया।


भीड़ को नियंत्रित एवं सुव्यवस्थित रखने में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी के अतिरिक्त पूजा समिति एवं वालंटियर की रही महत्वपूर्ण भूमिका।

घाटों एवं आने जाने वाले मार्गों पर भीड़ को नियंत्रित रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी के अतिरिक्त पूजा समिति/ वोलंटियर की जगह- जगह तैनाती की गई तथा सूझबूझ से हैंडलिंग की गई। इससे आम लोगों का अपार सहयोग मिला तथा भीड़ नियंत्रित एवं सुव्यवस्थित रहा। विशेषकर पटना शहर के गंगा घाटों पर भीड़ लगने तथा नियंत्रित करने की बृहद चुनौती होती है जिसे लोगों ने कड़ी मेहनत कर भीड़ को नियंत्रित रखा । इस कार्य के सफल संपादन में सरकारी एवं गैर सरकारी लोगों की संयुक्त सहभागिता एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बाढ़ आपदा की कठिन घड़ी में ही कर्मियों ने अलर्ट मोड मे रहकर नदियों / तालाबों में की पेट्रोलिंग।

एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम सुरक्षा कार्य में रहा सक्रिय एवं तत्पर।

छठ महापर्व के दौरान कई प्रखंड बाढ़ आपदा से जूझ रहा था। आपदा की इस कठिन परिस्थिति में एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ आपदा के साथ ही छठ महापर्व के अवसर पर नदियों / तालाबों में रिवर पेट्रोलिंग की तथा सुरक्षा मानक के अनुरूप आवश्यक संसाधन के साथ सक्रिय एवं तत्पर रहा।

पवित्रता के महान पर्व पर घाटों / मार्गो के निर्माण एवं साफ-सफाई में जिला प्रशासन नगर निगम एवं पूजा समिति के बीच कायम रहा समन्वय एवं सहयोग।

पवित्रता एवं स्वच्छता का महान पर्व छठव्रत के अवसर पर घाटों एवं आवागमन के मार्गों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। इस कार्य में जिला प्रशासन नगर निगम एवं पूजा समिति की टीम ने दिन रात एक कर कड़ी मेहनत की तथा आपसी समन्वय एवं सहयोग से घाटों का निर्माण कार्य से लेकर मार्गो की साफ-सफाई पूरी की।

छठ महापर्व के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के पदाधिकारी/ मीडियाकर्मी हुए सम्मानित।

छठ घाटों के निर्माण कार्य से लेकर घाटों एवं मार्गों पर की गई विभिन्न प्रकार की सुविधा एवं सुरक्षा में सहयोग करने वाले विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तथा मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। उन सब में महत्वपूर्ण है- प्रमंडल के सभी जिलों पटना नालंदा रोहतास बक्सर कैमूर भोजपुर के जिलाधिकारी /वरीय पुलिस अधीक्षक /पुलिस अधीक्षक तथा पटना जिला के सेक्टर पदाधिकारी, एसडीओ, एसडीपीओ ,एनडीआरएफ एसडीआरएफ ,नगर निगम, अग्निशमन, भवन निर्माण, पीएचइडी ,स्वास्थ्य विभाग, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि शामिल हैं।

आयुक्त ने कोरोना एवं बाढ़ की कठिन चुनौतियों एवं परिस्थितियों के बीच छठ महापर्व के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु अधिकारियों के कार्य को बताया सराहनीय, प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय ।

छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का रखा गया विशेष ध्यान।

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि कोरोना एवं बाढ़ की कठिन परिस्थितियों एवं कड़ी चुनौतियों के बीच अधिकारियों ने दिन रात कड़ी मेहनत कर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए घाटों एवं मार्गों पर आवश्यक सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान की जो काबिले तारीफ है। इस कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की कर्मठता ,समर्पण एवं निष्ठाभाव की सराहना करते हुए इसे अक्षुण्ण बनाये रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

समारोह में भाग लेने वालों में आईजी श्री संजय सिंह प्रमंडल के सभी जिलों पटना नालंदा भोजपुर रोहतास बक्सर कैमूर के जिला पदाधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक तथा प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारीगण एवं पटना जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, मीडियाकर्मी आदि उपस्थित थे।

विश्व की सबसे बडी पार्टी कहने वाली भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने पर मजबूर हुई- तेजस्वी यादव

न्यूज़ डेस्क – बिहार के  नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव ने दिल्ली में एक निजी चैनल से वार्तालाप के दौरान कहा कि नीतीश जी की पार्टी 15 साल से सत्ता में हैं वो तीसरे नम्बर की पार्टी बन गई, और अपने आप को विश्व की सबसे बडी पार्टी कहने वाली भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने पर मजबूर हुई! वो लोग तो हमसे डरे हुए थे और डरे हुए है।

 तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार, प्रधानमंत्री, बिहार समेत कई भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, केंद्र व राज्य के मंत्री और सब मिलकर भी 31-32 साल के लड़के से लड़ रहे थे और तमाम तिकड़म करने के बावजूद मात्र 12,000 का वोटों का ही अंतर रहा।

– बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। हमने इस मुद्दे को सर्वप्रथम देश में उठाया था। बिहार में 5 लाख से अधिक सरकारी पद रिक्त हैं। इस मुद्दे को और अधिक पुरजोर से उठाने के लिए हम जल्द ही ‘बेरोजगारी महारैला” का आयोजन करेंगे।

– जातिगत जनगणना से बिना सही आँकड़े जुटाए कई वर्ग विशेष के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक पिछड़ेपन को दूर करना संभव नहीं!

– हिन्दू-मुस्लिम की गिनती होती है। क्यों होती है? पेड़ों की गिनती क्यों होती है? शेर-बाघ की गिनती क्यों होती? योजना बनाने के लिए होती। इसीलिए जातिगत जनगणना जरूरी है। ये लड़ाने के लिए नहीं है। सिक्ख-ईसाई की गिनती होती है तो वो तो लड़ाई नहीं करते!

– आजकल एक नया ट्रेंड चल रहा है. जो भी हो, जो भी देश में गलत चल रहा हो, उसका दोष और जिम्मेदारी विपक्ष पर डाल दो। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा है कि टीवी चैनल विभाजनकारी डिबेट्स कर सबसे अधिक प्रदूषण फैला रहे है।

– 2024 में मोदी को टक्कर देश की जनता देगी।

– बिहार सरकार घोटालों और शराबबंदी की जांच के नाम पर दिखावा करती है और बस छोटी मछली का ही शिकार करती है। बिहार बर्बाद है, क्योंकि नीतीशे कुमार है। अभी की सरकार चोर दरवाज़े की सरकार है।

– दक्षिण भारत में BJP मजबूत नहीं है क्योंकि वहाँ की रीज़नल पार्टी ने उसे रोक रखा है। जो भी रीज़नल पार्टी जहाँ मजबूत हो उन्हें वहाँ ड्राइविंग सीट मिले। बाकी 200 सीट हैं जहां रीजनल पार्टी नहीं है। वहां INC-BJP आमने-सामने हैं। हमें एकजुट होना होगा।

– केंद्र सरकार को लगता कि वो किसान के फ़ायदेमंद की बात कर रहे तो उन्हें बुलाकर बात करिए, कन्वेंशन करिए, वार्ता कीजिए! पर आप तो बस लाठी चला रहे हैं। महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन करने वालों को भी ये लाठी-डंडे से पीटते है। लोकतंत्र को भूल ये लाठी-डंडे की अहंकारी सरकार बनकर रह गई है।

– 2014 में मोहन भागवत ने कहा था कि कई सौ वर्षों बाद हिंदुओं का राज आया है। अब 2021 में कह रहे है हिंदू पहले से कमजोर हुआ है। वो कहना क्या चाह रहे है? क्या मोदी राज में वो कमजोर हो गए है?

– मैं चाहता हूँ कि जाति, धर्म और क्षेत्र की बजाय नौकरी, रोजगार, महंगाई, उद्योग-धँधे, ग़रीबी, बेरोजगारी, किसान, किसानी, विकास पर बात हो लेकिन बात किस पर होती है- रिया चक्रवर्ती, तबलिगी जमात, हिंदू-मुसलमान, लव जेहाद, शाहरुख़ खान का बेटा इत्यादि।…

मुंगेर में पर्यटन–अभ्यारण्य के विकास की असीम संभावनाएं: अश्विनी कुमार चौबे

न्यूज़ डेस्क –  केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे मैं आज मुंगेर में जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक वन प्रमंडल पदाधिकारी जिला आपूर्ति अधिकारी भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक एवं प्रशासन से संबंधित अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जहां अपेक्षित हुई वहां उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि मुंगेर में इस वर्ष 50,000 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए संबंधित विभाग और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नए जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड बनवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। 2600 नए लोगों का राशन कार्ड बना है। यहां नया इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने वाला है और अटल पथ का उद्घाटन भी होने वाला है

श्री चौबे ने कहा कि मुंगेर में पर्यटन और अभ्यारण के विकास की असीम संभावनाएं हैं। यहां के प्राचीन कुंडों और मंदिरों के विकास से बहुत पर्यटक आयेंगे। नमामि गंगे परियोजना के लिए जिला प्रशासन ने बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजा है। खड़गपुर के पास अभ्यारण विकास की आवश्यकता है। इन सबके संपन्न हो जाने के बाद मुंगेर पर्यटन और अभ्यारण की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण केंद्र बन जाएगा। प्राचीन शहर के रूप में ऐसे भी मुंगेर का नाम है। जिला प्रशासन,सांसद और विधायकगण मुंगेर के विकास के लिए प्रयासरत्त है। केंद्र सरकार के पास इस संबंध में जो भी प्रस्ताव आएंगे, उस पर विचार कर सहायता किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

 न्यूज़ डेस्क – मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आज नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 15 योजनाओं का शिलान्यास एवं 12 योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों में 15 योजनाओं का उद्घाटन एवं कई योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत मंदिरी नाला के विकास कार्य योजना का भी शिलान्यास किया।

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग को विशेष तौर पर इस बात के लिए बधाई देता हूं कि आज विभिन्न शहरों के लिये कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कराया है। उन्होंने कहा कि जब से हम लोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला, हमलोगों ने नगरों के विकास, उनकी निरंतर प्रगति एवं सुधार को लेकर काफी प्रयास किया है। वर्ष 2005 में बिहार में सिर्फ 112 शहरी निकाय थे जो वर्ष 2021 में बढ़कर 258 हो गये हैं। 2005 में शहरी निकायों की आबादी लगभग 81 लाख 49 हजारी थी जो वर्ष 2021 में बढ़कर 1 करोड़ 58 लाख 71 हजार हो गयी है। कई नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों का गठन किया गया है। इसमें ग्रामीण इलाकों को शहरी क्षेत्र में शामिल किया गया है। वर्ष 2006 हमलोगों ने पंचायती राज चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान किया। वर्ष 2007 में नगर निकाय चुनाव में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर दिया गया । एस०सी० / एस०टी०, अतिपिछड़े वर्गों के लिये भी आरक्षण का प्रावधान किया गया। अब काफी संख्या में महिला प्रतिनिधि चुन कर आ रही हैं। महिलाओं में काफी जागृति आयी है। उनकी आवाज बुलंद हुई है। पहले महिलाओं को कितना मौका मिलता था और अब कितना अधिक मौका मिल रहा है, इन सब बातों को याद रखियेगा तो अच्छे ढंग से काम करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। नगर निकायों का काम ठीक ढंग से हो इसको लेकर काफी पदों का सृजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पटना का बुरा हाल था। कंकड़बाग एवं दानापुर से सचिवालय आने में काफी परेशानी होती थी। शाम के बाद कोई दानापुर जाना नहीं चाहता था। शाम होते ही पूरा इलाका बंद हो जाता था। पहले आवागमन के इंतजाम ठीक नहीं होने तथा भय के कारण शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे। अब लोग देर रात तक भी पूरे पटना में लोग आवागमन करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तक नल का जल, हर घर तक पक्की गली नाली का निर्माण कराया गया है। हर घर शौचालय का निर्माण राष्ट्रीय योजना है जिसे हमलोगों ने भी अपने राज्य ठीक ढंग से कराया है। सभी काम लगभग पूर्ण हो गये हैं, जो भी थोड़े बहुत काम बचे हुए काम हैं उसे विभाग जल्द से जल्द पूरा कराये।


मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रेटर पटना का प्रारूप वर्ष 2013-14 में तैयार कराया गया था। उस पर तेजी से काम करें। शहरों के गंदे पानी को साफ कर गांवों में सिंचाई के लिये इसका उपयोग करने की योजना पर काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत पटना, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ एवं भागलपुर में काम चल रहा है। सही मायने में सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए काम करना है। स्मार्ट सिटी के लिये जितने पैसों की जरूरत होगी उसे पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सात निश्चय-2 के अन्तर्गत वृद्धजनों के लिये आश्रय स्थल का इंतजाम किया जा रहा है। वृद्धाश्रम के लिये एजेंसी के चयन की प्रक्रिया चल रही है। शहरों के वैसे गरीब-गुरबा जिनके पास रहने के लिये अपना घर नहीं है, उनके रहने के लिए बहुमंजिली इमारत बनानी है। शहरों में गरीब गुरबा लोगों को रहने की सुविधा मिलेगी तो वे अपने बच्चों को भी ठीक ढंग से पढ़ा लिखा सकेंगे। हमलोगों ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान कुछ जगहों पर बहुमंजिली इमारत बनाकर ऐसे लोगों के लिए रहने की व्यवस्था की थी लेकिन बाद में कुछ शिथिलता आ गई, अब इस काम को तेजी से किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी शहरों में स्मार्ट वाटर ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जायेगा ताकि शहरों में जलजमाव की समस्या न हो। सभी शहरों एवं नदी घाटों पर विद्युत शवदाह गृह एवं मोक्ष धाम का निर्माण कराया जायेगा और वहां साफ-सफाई की भी पूरी व्यवस्था रहेगी ताकि किसी को भी अपने परिजनों के अंतिम संस्कार में कोई परेशानी न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के किसी कोने से पटना पहुंचने का लक्ष्य पहले 6 घंटे निर्धारित किया गया था जिसे पूरा करने के बाद अब 5 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य पर तेजी से काम किया जा रहा है। शहरों में जाम की समस्या से निपटने को लेकर बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है। जहां बाईपास बनाने के लिये जगह नहीं है वहां फ्लाईओवर का निर्माण कराया जायेगा। राजधानी पटना में भी कई फ्लाईओवरों का निर्माण कराया गया है। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि किसी भी योजना का शिलान्यास तभी हमसे कराइये जब उसका काम तुरंत शुरू हो सके। खुशी की बात है कि अब शिलान्यास के साथ ही योजना का कार्यारंभ शुरु हो जाता है। उन्होंने कहा कि शिलान्यास की गयी सभी योजनाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के लिए तेजी से काम करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल से कोरोना का दौर चला है। कोरोना से बचाव को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार काफी राशि खर्च कर रही है। कोरोना के कारण कई गतिविधियां प्रतिबंधित थी। अब कई योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए केंद्र की सरकार कई उपाय कर रही है और इसको लेकर कई गाइडलाइन जारी किया है। कोरोना से बचाव को राज्य सरकार अपने स्तर से सभी कदम उठा रही है लेकिन सभी को सचेत एवं सजग रहने की जरूरत है। सभी लोग मास्क का प्रयोग जरुर करें। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के काम को और तेजी से करेगी ताकि बिहार विकसित राज्य बने।

उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री का स्वागत पौधा भेंटकर किया तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।


कार्यक्रम के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित एक वृतचित्र का प्रदर्शन किया गया। पटना स्मार्ट सिटी पर आधारित एक वृतचित्र का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 12,515 लाभुकों में से सांकेतिक तौर पर 4 लाभुकों श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती संजीदा परवीन एवं श्रीमती शमीमा खातून को घर की चाभी सौंपी।

मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत लाभान्वित 479 स्वयं सहायता समूह में से सांकेतिक तौर पर 3 स्वयं सहायता समूहों, नगर निगम बेतिया से शिवगुरु आजीविका स्वयं सहायता समूह को 5 लाख रुपये का चेक, नगर परिषद नवादा के सहायता स्वयं सहायता समूह को 1.5 लाख का चेक नगर परिषद मसौढ़ी के भवानी आजीविका समूह की महिलाओं को 1.5 लाख रुपये का ऋण के रूप में चेक प्रदान किया। इस योजना के अंतर्गत 479 स्वयं सहायता समूहों को 5 करोड़ 81 लाख 50 हजार की राशि ऋण के रुप में वितरित की गई।

मुख्यमंत्री ने कॉमन सर्विस सेंटर के संचालन हेतु सांकेतिक रूप से स्वयं सहायता समूह की महिला श्रीमती इंदू श्रीवास्तव एवं श्रीमती सविता कुमारी को प्रमाण-पत्र दिया। राज्य में 2,250 स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न जिलों में कॉमन सर्विस सेंटर की शुरूआत की गयी है।

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर ने भी संबोधित किया, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंदिरी नाला कार्यक्रम स्थल से पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, विशेष सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग श्री सतीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त श्री अनिमेश पराशर, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे, जबकि वेब कास्टिंग के माध्यम विभिन्न जिलों से मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण एवं विधान पार्षदगण, महापौर, उप महापौर, वार्ड पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरीय पदाधिकारीगण, लाभुक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति जुड़े हुए थे।

लखीसराय में वर्षों से फरार हार्डकोर नक्सल बालेश्वर कोड़ा को कजरा पुलिस ने किया गिरफ्तार 

न्यूज़ डेस्क :-  लखीसराय में वर्षों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सल बालेश्वर कोड़ा को कजरा पुलिस  ने गिरफ्तार किया है।

कजरा थाना क्षेत्र के कानीमोह निवासी गुल्लू कोड़ा के पुत्र बताया गया है । जो 2014 से फरार चल रहा था|

इसके विरुद्ध कजरा थाना में कई मामलो का आरोपी है |

रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी

शराब की होम डिलीवरी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दबोचा

 न्यूज़ डेस्क:-  बेतिया,जिले की नरकटियागंज में शराब कारोबारी के खिलाफ चले अभियान में होम डिलीवरी करने वाले दो शराब तस्कर को 35 पीस विदेशी शराब के साथ पुलिस ने धर दबोचा है|

गिरफ्तार शराब तस्कर शहर का नाम अमित कुमार और मिथुन कुमार है| नगर के इलेट्रॉनिक मार्केट में ग्राहक के डिमांड पर बाइक से  8PM  फ्रूटी पैक की डिलीवरी करने गया था। इसी बीच पुलिस ने दोनों को दबोच लिया|  बाइक और दोनो धंधेबाज की तलाशी ली गई तो विदेशी शराब बरामद किया गया|

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दोनो चोरी-छिपे शराब की होम डिलीवरी करता था। कई बार छापेमारी की गई थी लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल रहा था| सूत्रों का मानना है की गिरफ्तार शराब तस्कर का शहर में एक बड़ा होम डिलेवरी करने का रैकेट है| थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाज पहला अमित कुमार शिवगंज निवासी जो पूर्व में भी शराब मामले में जेल जा चुका है वही,दूसरे की पहचान मिथुन कुमार भगवती सिनेमा रोड का रहने वाला के रूप में की गई है| वहीं दोनो से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है

रिपोर्ट : प्रतिमा कुमारी

दरभंगा समाहरणाल इवीएम भवन के पीछे झाड़ियों से खाली शराब की बोतलें बरामद

न्यूज़ डेस्क:-  दरभंगा लहेरिया सराय समाहरणालय में evm भवन के पीछे झाड़ियों में काफी कूड़ा पड़ा हुआ है। पास में चुनाव कर्मियों के लिए नाश्ते के लिए कैंटीन है। वहीं झाड़ियों में 5 बहुत पुरानी खाली शराब की बोतलें बरामद हुई हैं।

इस सम्बंध में  कैंटीन के कर्मियों, evm गार्ड तथा ट्रैसरी गार्ड से भी पूछताछ की गई। गार्ड चेकिंग के दौरान evm गार्ड के दो सिपाही लापरवाह पाए गए।

उन्हें निलंबित किया गया है। खाली बोतल बरामदगी के मामले में fir दर्ज कर जांच की जाएगी| समाहरणालय में लगे cctv कैमरा की फुटेज भी खंगाली जाएगी।

शहर में सभी थाना विशेषकर लहेरियासराय थाना तथा सदर sdpo को कड़ा निर्देश दिया गया है कि, होम डिलीवरी करने वालों की जो सूची बनाई गई है, उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई करें।

रिपोर्ट :-  प्रतिमा कुमारी