विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तीसरे दिन रथ कैमूर के अधौरा प्रखंड के डुमरावां और बड़गांव खुर्द ग्राम पहुंची

केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों3 को पूरी तरह हासिल करने की दिशा में संचालित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ के तीसरे दिन शुक्रवार (17 नवम्बर) को बिहार के कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड के डुमरावां ग्राम पंचायत तथा बड़वानकला के बड़गांव खुर्द ग्राम पहुंची।
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ के पहुँचते ही भरी संख्या में ग्रामीण, रथ को देखने उत्साह के साथ पहुंचे। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ के मध्यम से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। साथ ही सभी ग्रामीणों और अन्य लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंने। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंने। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंने और देश की रक्षा करने वालो को सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को लेकर शपथ दिलाई गयी।
गरुड़ा इरोस्पेस कम्पनी द्वारा ग्रामीणों के बीच ड्रोन तकनीक से खेतो में कीटनाशक का छिड़काव करने का डेमो दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य समिति, अधौरा द्वारा ग्रामीणों की नि:शुल्क जाँच करायी गयी और नि:शुल्क दवा का वितरण हुआ। कार्यक्रम स्थल पर आयुष्मान भारत तथा उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन भी लिए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा में नाबार्ड, प्रखंड स्वास्थ्य समिति अधौरा, कृषि विज्ञान केंद्र, अधौरा, प्रखंड कृषि, मेसेर्स गरुड़ा एरो स्पेस पीवीटी लिमिटेड भी शामिल हुए।


मौके पर लता गंगा पैथी वरिष्ठ अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार, शुभम प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अधौरा, सुभाष चंद्र एल डी एम, पी एन बी, रविन्द्र कुमार झा, आर एम ग्रामीण बैंक दक्षिण बिहार, नीलेश पटेल, डी डी एम, नाबार्ड, विकास कुमार वर्मा, ब्रांच मैनेजर,

ग्रामीण बैंक दक्षिण बिहार, पुष्पा रॉय, सी डी पी ओ, अधौरा, मनीष कुमार कृषि विज्ञानं केंद्र, अधौरा, एम डी मोजस्सम कृषि समन्यवयक, अधौरा, उपस्थित थे ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार की अब तक की सबसे व्यापक पहुंच वाली पहल है। समावेशी विकास के दृष्टिकोण पर आधारित इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास किया गया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने में शत- प्रतिशत परिपूर्णता तक पहुंचे। यह यात्रा व्यापक स्तर पर पहुंच बनाने के साथ-साथ सूचना-प्रसार और देश के विकास में सक्रिय हितधारक बनने के लिए नागरिकों को सशक्त बनाने हेतु इस उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बुधवार(15 नवम्बर 2023) को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी, झारखंड से की गयी थी।

You may have missed