सोनपुर मेले में लोगों को भा रहा है विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का स्टाल, साइंस सिटी से लेकर तारामंडल और हाईटेक इंजीनियरिंग एवम् पॉलिटेक्निक कॉलेज तक के मॉडल है उपलब्ध

एशिया के विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में बिहार सरकार के कई विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है पर लोगों के आकर्षण का केंद्र विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का लगाया हुआ स्टॉल है जहां पर चार मॉडल लोगों को खूब भा रहे हैं राजेंद्र नगर पटना में बनकर तैयार साइंस सिटी साथ ही साथ बख्तियारपुर कॉलेज आफ इंजीनियरिंग राजकीय पॉलिटेक्निक मुंगेर तारामंडल शाह विज्ञान संग्रहालय दरभंगा का मॉडल लोगों को सोनपुर मेले में देखने को मिल रहा है।

साथ ही विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा राज्य के सभी 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और 48 सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान में बिहार के युवाओं को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जा रही है विशेष जानकारी के लिए संस्थान के द्वारा मेला परिसर में ही व्यवस्था की गई है।

मेला का शुभारंभ  विभाग के मंत्री सह सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार इकलौता राज्य है जहां सबसे कम शुल्क में इंजीनियरिंग की शिक्षा राज्य सरकार दे रही है अब इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय बन जाने के बाद बिहार के छात्रों को और ज्यादा सहूलियत मिल रही है बिहार में हुनरमंद हाथों को तैयार करने की दिशा में राज्य सरकार की पहल भी काम कर रही है किसी भी प्रकार के अविष्कार को उनके विभाग₹300000 तक का पुरस्कार देता है साथ ही साथ नए वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने का भी कई सारा कार्यक्रम चल रहा है राज्य के सभी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज को हाईटेक बनाया गया है राज्य में साइंस सिटी तारामंडल जैसे अत्याधुनिकभावनाओं और सभागारों का भी निर्माण कार्य चल रहा है विभाग अपने सीमित संसाधनों के बावजूद बिहार में प्रगति के पथ पर अग्रसर है सोनपुर मेले में विभाग से संबंधित सारी जानकारियां विभाग के स्टाल में मौजूद है जहां प्रतिदिन हजारों की तादाद में लोग इंस्टॉल को देखने आ रहे हैं

You may have missed