मोदी की गारंटी ने जनता का जीता है विश्वास :जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रमुख मीडिया इकाई, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला – ‘वार्तालाप’ का आयोजन रविवार (21 जनवरी,2024) को छपरा में किया गया। वार्तालाप का उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा किया गया। मौके पर अतिथि तौर पर डीडी न्यूज़ बिहार के उपनिदेशक सलमान हैदर, सीबीसी-पीआईबी के उपनिदेशक संजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार डॉ एच के वर्मा, ज़ाकिर अली, विद्याभूषण श्रीवास्तव सहित जिले के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। वार्तालाप में खास तौर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के मद्देजनर “हमारा संकल्प विकसित भारत” विषय पर चर्चा की गयी।
वार्तालाप को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मोदी की गारंटी ने लोगों के बीच योजनाओं को पहुँचा कर भरोसा क़ायम किया है।लोग कहने लगे हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। मोदी की गारंटी को हर वर्ग के लोग उत्सुकता के साथ इंतज़ार करते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों का अटूट विश्वास है। श्री सिग्रीवाल ने कहा कि हर क्षेत्र में विकास हुआ है। घर-घर प्रधानमंत्री ने बिजली पहुँचाई है। बैंक से जन जन को जोड़ने का काम मोदी की गारंटी ने किया है। पीएम किसान निधि राशि से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उज्ज्वला योजना को पीएम ने मिशन मोड में शुरू किया और करोड़ों महिलाओं तक लाभ पहुँचाया।
इस अवसर पर अतिथि डीडी न्यूज़ बिहार के उपनिदेशक सलमान हैदर ने कहा कि जानता से जुड़ी खबरों को जनता तक पहुँचाना मीडिया का प्रयास होना चाहिये है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता से सीधा संवाद करते हैं ताकि जनता तक सरकार की बात पहुँच सकें। श्री हैदर ने कहा कि विकसित भारत यात्रा अभूतपूर्व है। सरकार ग्रासरूट तक पहुँची है। ताकि जनता को योजनाओं की जानकारी मिल सके।
डॉ. एच.के.वर्मा, वरिष्ट पत्रकार, छपरा ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए हर को अपना काम ईमानदारी से करना होगा, तभी देश का विकसित राष्ट्र का सपन पूरा हो सकें । आज पूरा विश्व भारत को पूछता है। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ़ करते हुए कहा कि वे ईमानदारी से काम कर रहे हैं। भारत ने कई महत्वूर्ण काम किए है जो ईमानदार और बेहतर चरित्र का पोषक है।
सीबीसी-पीआईबी के उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से संबंधित सूचनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु पीआईबी नोडल एजेंसी है। पीआईबी, आम जनता तक पहुंच बनाने हेतु मीडिया और केन्द्र सरकार के बीच प्रमुख सेतु का कार्य करती है। आम जनता तक सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रभावी तरीके से प्रचार-प्रसार हेतु जरूरी है कि पीआईबी और मीडिया के बीच संबंधों को और मजबूत किए जाएं। उन्होंने कहा कि पीआईबी पत्रकारों के कल्याण के लिए पत्रकार कल्याण योजना चलाती है । इसके माध्यम से पत्रकारों का विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है ।
ज़ाकिर अली, वरीय पत्रकार ने कहा कि मीडिया को अच्छी बातें जनता तक पहुँचाने की ज़रूरत है।उन्होंने कहा कि जब मीडिया सकारात्मक भूमिका के साथ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचा दे तो जनता और देश का विकास होगा साथ ही देश मज़बूत हुआ है।
सारण ज़िला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार विद्याभूषण श्रीवास्तव ने पत्रकार कल्याण योजना के कड़े नियमावली में सुधार की बात कही। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि ईमानदारी से सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाये। जो भी योजना है उसका अध्ययन कर उसे सही ढंग से खबर बनाये।
वरिष्ठ पत्रकार पंकज ने कहा कि योजनायें जानता तक पहुँचे तभी विकास शब्द साकार होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बहुत सारी योजनायें चला रही है। मीडिया को भी योजनों की जानकारी होनी चाहिए। और उसे जनता तक पहुँचाने का दायित लेना चाहिये, तभी विकसित भारत का हमारा लक्ष्य पूरा होगा है।
कार्यशाला को सुरभि दत,वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव, मनोकामना सिंह सहित अन्य ने सम्बोधित किया ।
मीडिया कार्यशाला के दौरान इफ़्तेख़ार आलम सूचना अधिकारी और सर्वजीत सिंह, सहायक प्रचार अधिकारी ने पावर प्रजेंटेशन के जरिये हमारा संकल्प विकसित भारत की उपलब्धियों पर एक प्रस्तुति दी।
मौक पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत से जुडी बिहार की उपलब्धियों को स्टैण्डी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ।
धन्यवाद ज्ञापन पसूका पटना के इफ़्तेख़ार आलम, सूचना अधिकारी के द्वारा किया गया मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पटना के संदीप कपूर, ज्ञान प्रकाश, शशिकांत, मनोज आदि मौजूद रहे।