शराब की होम डिलीवरी को शत प्रतिशत रोकने का सख्त निर्देश
न्यूज़ डेस्क – अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार, श्री के के पाठक की अध्यक्षता में शराबबंदी कानून तथा नई उत्पाद नीति के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। बैठक में प्रमुख रूप से होम डिलीवरी को शत प्रतिशत रोकने का सख्त निर्देश दिया गया। इसके लिए कार्य योजना तैयार करने तथा एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने को कहा ताकि त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने रेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। विशेषकर शहरी क्षेत्र में छापेमारी अभियान को तेज करने तथा कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उक्त कार्य को सफल एवं प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक संसाधन की जरूरत के अनुसार डिमांड करने का निर्देश दिया । इसके अतिरिक्त शराब की जब्ती एवं विनष्टीकरण, वाहन की जब्ती एवं नीलामी , कॉल सेंटर से प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई, सतत जीविकोपार्जन आदि बिंदुओं पर भी समीक्षा की गई तथा कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने शराबबंदी कानून का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल आईजी पटना श्री संजय सिंह उत्पाद आयुक्त श्री बी कार्तिकेय धनजी संयुक्त आयुक्त श्री कृष्णा पासवान जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा एसपी ट्रैफिक श्री डी अमरकेश सहायक आयुक्त उत्पाद पटना सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।