राजद विधायक के औचक निरिक्षण के बाद एकंगरसराय के सरकारी शिक्षकों पर गिर सकती है गाज

जैसा कि आपको मालुम होगा बुधवार को इस्लामपुर के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने एकंगर सराय प्रखंड के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था और निरीक्षण के क्रम में कई सरकारी विद्यालय के शिक्षक गायब पाए गए थे जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीएम को लिखित रूप से शिकायत की थी जिसको लेकर भगोड़े शिक्षकों में हडकंप मचा हुआ है |

गौरतलब है कि इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन ने वुधवार की अहले सुबह स्कूल टाइम में एकंगरसराय के कई विद्यालयों के औचक निरिक्षण के लिए पहुँच गए और वहां पहुँचने पर वह यह देखकर दंग रह गए कि किसी  विद्यालय के प्रधान हाजिरी  बनाकर फरार है तो किसी विद्यालय के अन्दर बैठकर शिक्षक टाइम पास और गप्पबाजी  में व्यस्त है जिसे देखकर विधायक आग बबुला हो गए और स्कूल के उपस्थिति पंजी से लेकर आय व्यय का पूरा लेखा जोखा की मांग कर दी जिसमें व्यापक गडबडी मिली और विद्यालय संचालक /प्रधान कुछ भी बोलने की स्थिती में नहीं दिखे |

 इधर दूसरी तरफ उच्च विद्यालय खुशहालपुर में नवम वर्ग के सेक्शन A,B के बच्चे एक ही साथ शिक्षक की गैर मौजूदगी  में  पढ़ते देखे गए वहीं दशम वर्ग की पढ़ाई इस भीषण गर्मी में प्रथम तल्ले के बरामदे में हो रही थी हद तो तब हो गयी जब वहां की प्रधानाध्यापिका हाजिरी बना कर खुद स्कूल से गायब थी , वह कहाँ गई जिसका उल्लेख उपस्थिति  रजिस्टर में नही मिला ,वैसे तो  इस उच्च विद्यालय में कुल 7 शिक्षक हैं परंतु 8:30 तक दो ही शिक्षक स्कूल में उपस्थित मिले ।

वही एकंगरसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित  श्री सुखदेव एकेडमी जो एक समय राज्य स्तर पर टॉप 10 की श्रेणी में हुआ करता था और हजारों बच्चों से गुलजार हुआ करता था वह आज बकरी का चारागाह बना दिख रहा था जबकि इसी  विद्यालय में पहले बच्चे पढने के लिए काफी दुर दूर से आते थे और हर सेक्शन मे 100 से ज्यादा बच्चा हुआ करते थे लेकिन आज स्थिति सीधे उल्ट है यहाँ के शिक्षक इस विद्यालय को आज इस स्थिति में ला दिए है कि छठे  क्लास से लेकर बारहवी क्लास तक मात्र 50 बच्चे ही देखे गए |

https://youtu.be/B1d3tP3BhvU

 

 राजद विधायक ने एकंगरसराय के विद्यालयों में व्याप्त कुव्यवस्था और लापरवाही को लेकर विद्यालय प्रधान को जमकर फटकार लगाई और विद्यालय की स्थिति को सुधारने की हिदायत दी साथ ही  इस पुरे मामले को जिला शिक्षा पदाधिकारी और नालंदा डीएम को एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर भेजी ,न्यूज़ 4 हेडलाइंस से खाश बातचीत में कहा कि नालंदा डीएम ने इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है |

You may have missed