हिलसा में दिन दहाड़े हत्या ,रसोइया को स्कूल में घुसकर गोली से छलनी किया

मंगलवार को हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय मई के परिसर में रसोईया के पद पर कार्यरत एक महिला को बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर तीनों अपराधी भाग गए। दिनदहाड़े हुई घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर हिलसा एकंगरसराय मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा। बताया जाता है कि मई गांव निवासी स्व: धर्मदेव महतो की 60 वर्षीय पत्नी सुलोचना देवी अपने गांव के मध्य विद्यालय में रसोईया का काम करती है। प्रतिदिन की भांति स्कूल में खाना बनाने के लिए मंगलवार की सुबह ड्यूटी पर आई थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए। जिसमें दो बदमाश नकाबपोश में थे। एक बदमाश ने स्कूल में जाकर सुलोचना देवी को कहा कि आपका परिवार शादी का कार्ड देने के लिए बाहर आए हुए हैं। उसकी बातों पर यकीन करते हुए महिला रसोई का काम छोड़कर स्कूल स्कूल से बाहर आ रही थी। इसी दौरान विद्यालय परिसर में ही पूर्व से घात लगाए दो नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया । महिला के सीने में तीन गोली लगी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद तीनों बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गये। घटना के बाद स्कूल परिसर एवं नगर वासियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हिलसा एकंगरसराय मुख्य मार्ग सड़क को टायर जलाकर एवं बास बल्ला लगाकर करीब एक घंटा तक सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद, थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण, अवर निरीक्षक कुणाल चंद्र सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया । पुलिसकर्मियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। इस दौरान वीडियो प्रिया कुमारी के द्वारा परिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को तत्काल 20000 की सहायता राशि दी गई।

https://youtu.be/_baEaWv3hNU

घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना बेहद संवेदनशील है। घटना के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्कूल के ही किसी छात्र द्वारा इस प्रकार का घृणित कार्य किया गया है। पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए छानबीन कर रही है। उन्होंने उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed