हिलसा में पंचायत चुनाव सम्पन्न ,104 वर्ष के सिद्धेश्वर बाबू ने भी डाले अपने वोट
न्यूज़ डेस्क – पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच हिलसा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इसके अलावा मतदान के दौरान कहीं से भी मतदान केंद्र पर मारपीट या विरोध करने का कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। हिलसा प्रखंड के सभी 215 मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह के 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मतदान शुरू होने के साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाता पूरे उत्साह के साथ पहुंचने लगे थे। शुरुआत से ही सही मतदान केंद्रों पर महिला एवं पुरुष मतदाताओं की लंबी कतारें लग चुकी थी। प्रारंभ के 2 घंटे में के दौरान पूर्वाहन 9 बजे तक 14.17 प्रतिशत मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर चुके थे। अगले 2 घंटे भी मतदान की रफ्तार पहले की 2 घंटे की तरह ही रही। पूर्वाहन 11 बजे तक 29.24 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे।कपसियावा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नोनियाबीघा मतदान केंद्र पर 104 वर्ष के सिद्धेश्वर प्रसाद ने अपने मत का प्रयोग कर लोकतन्त्र मे अपनी आस्था को जीवित रखते हुए एक रेकॉर्ड बनाया |
रेड़ी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पेंदापुर बूथ संख्या 57 के 302 मतदाताओं में से 166 मतदाता अपराहन 12:30 बजे तक वोट डाल चुके थे। हालांकि उस वक्त इस बूथ पर इक्के दुक्के ही लोग वोट डालने आ रहे थे। यही हाल प्राथमिक विद्यालय पैंदापुर के बूथ संख्या 56 की थी। 346 मतदाताओं में से 151 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। जबकि उसी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलवा पर बूथ संख्या 58 पर महिलाओं की वोट देने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी। 12:45 बजे तक यह 554 मतदाताओं में से 207 मतदाताओं ने वोट दिया था। 1:15 बजे तक प्राथमिक विद्यालय सिपारा के मतदान केंद्र संख्या 61 पर 337 में से 181 मतदाताओं ने वोट कर दिया था। इस बूथ पर इक्के दुक्के लोग वोट देने आ रहे थे। जबकि आंगनवाड़ी केंद्र सिपारा बूथ संख्या 62 पर पुरुष एवं महिला मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी। यह 465 मतदाताओं में से 258 ने वोटिंग कर दिया था। जूनियर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गुलनी के बूथ संख्या 84 पर 548 मतदाताओं में से 324 एवं 85 पर 501 मतदाताओं में से 324 मतदाताओं ने 3:00 बजे तक मतदान कर चुके थे । इंदौत पंचायत के इंदौत अवस्थित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 141 पर 3:30 बजे भी वोटरों की लंबी कतार लगी हुई थी। यहां 546 मतदाताओं में से 364 लोग वोट कर चुके थे। वही इस विद्यालय के बूथ संख्या 142 पर 365 में से 216 मतदाता वोट दे चुके थे। हालांकि इस पर मतदाताओं की कोई भीड़ नहीं थी। इसी पंचायत के कुर्मियां विगहा प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 148 पर अपराहन 4:00 बजे भी सैकड़ों महिला एवं पुरुष मतदाता वोट देने के लिए कतार में लगे हुए थे। जबकि उस वक्त प्राथमिक विद्यालय कुर्मिया विगहा बूथ संख्या 147 पर वोट देने के लिए एक भी मतदाता नहीं थे।