श्री राज ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग पैरामेडिकल संस्थान ने स्पोर्ट्स डे का किया आयोजन ,विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
श्री राज ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग पैरामेडिकल संस्थान मीठापुर पटना द्वारा वीर कुंवर सिंह पार्क पटना में स्पोर्ट्स डे आयोजित किया गया जिसका नेतृत्व एवं अध्यक्षता संस्थान के मुख्य निदेशक डॉक्टर एन पी प्रियदर्शी द्वारा किया गया इस अवसर पर फुटबॉल ,कबड्डी ,100 मीटर की दौड़ का प्रतियोगिता करवाया गया
स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्थान के मुख्य निदेशक डॉक्टर एन पी प्रियदर्शी ने कहा अच्छे स्वास्थ्य से अच्छी शिक्षा और संस्कार प्राप्त होता है आज आवश्यकता है कि तमाम विद्यार्थी शिक्षा ,स्पोर्ट्स , व्यायाम और योग को अपने दिनचर्या का अंश बना ले ,आज पर्यावरण का दबाव ,प्रदूषित खान-पान के वातावरण से लोगों की सेहत लगातार खराब होने की शिकायत आम बात हो गयी है , लेकिन अगर आप स्पोर्ट्स और योग पर ध्यान दें तो आप अपने को स्वस्थ रख सकते हैं और तभी स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है
स्पोर्ट्स डे के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रा मेंटल के निदेशक राजेश कुमार ,डॉ पुष्पा प्रियदर्शी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ,एथलीट दौड़ 100 मीटर में प्रथम निभा कुमारी द्वितीय सपना कुमारी तृतीय पूजा कुमारी को पुरस्कृत किया गया लड़कों में प्रथम आकाश कुमार द्वितीय ऋषभ कुमार तृतीय राहुल कुमार एथलीट में प्रथम निभा कुमारी द्वितीय रीना कुमारी तृतीय सिंपी कुमारी को पुरस्कृत किया गया कबड्डी में जीएनएम तृतीय वर्ष के छात्र मृत्युंजय कुमार तथा पारा मेडिकल में पंकज कुमार गर्ल्स में संध्या कुमारी विजेता टीम रहे |