शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ एन पी प्रियदर्शी को केजी से पीजी तक पढ़ाने वाले शिक्षकों से मिला आशीर्वाद
श्री राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर गुरुजनों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर एवं पटना के सिविल सर्जन डॉक्टर केके राय ने दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर आयोजन का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निर्देशक प्रमुख डॉ एनपी प्रियदर्शी ने किया डॉ सीपी ठाकुर ने अपने उदगार संभाषण में कहा कि पूरी दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जहां सदियों से गुरु शिष्य की परंपरा चली आ रही है आज भी यह जीवंत उदाहरण सिर्फ भारत में ही देखने को मिलती है ऐसी कई घटनाएं इस देश के इतिहास में प्रमुख हैं जहां शिष्यों ने अपना सब कुछ गुरु के चरणों में समर्पित किया है तथा गुरुओं ने भी अपनी परम शिष्य को सब कुछ अर्पित किया है डॉक्टर एनपी प्रियदर्शी अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि केजी से पीजी तक विद्या का दान देने वाले दोनों गुरु जन आज हमें आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं और गुरुत्व का एहसास करा रहे हैं और हमारे छात्र गन भी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गुरु के गुरु का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है उपस्थित गुरुदेव श्री रविंद्र प्रसाद सिंह तथा डॉ सीपी ठाकुर सर का आशीर्वाद प्राप्त हुआ संस्थान के बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि सच्ची शिक्षा तभी सफली भूत होती है जब उसे अनुशासित ढंग से उसे प्रयोग में लाएं और समाज को पथ प्रदर्शित करें उन्होंने विद्यार्थियों को नित नए बदलाव को समायोजित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना तथा उसे प्रदर्शित करना गुरु के प्रति सच्ची भक्ति होगी पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार और संस्कृति का भी ज्ञान उसके जीवन स्तर को ऊपर ले जाता है सामाजिक कार्यकर्ता सह वरिय पत्रकार संतोष जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया इस अवसर पर डॉ पुष्पा प्रियदर्शी डॉ जयप्रकाश यादव वरीय अधिवक्ता डॉक्टर ए के मिश्रा देवव्रत कुमार डॉ संजय कुमार डॉक्टर प्रभाकर आदि प्रमुख थे शिक्षक वृंद तथा अस्पताल के चिकित्सक इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए