रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान में पकड़े गए 60 टिकट दलाल

रेल टिकटों की कालाबाजारी व टिकट दलालों के विरूद्ध पूर्व मध्य रेल द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में रेल सुरक्षा बल द्वारा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में दिनांक 05.09.2022 को रेल टिकटों की कालाबाजारी में लिप्त टिकट दलालों एवं आई.आर.सी.टी.सी. के एजेन्टों व ट्रेवल एजेन्सी के विरूद्व विशेश छापामारी अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान दिनांक 05.09.2022 को रेल टिकट दलाली के कुल 55 मामले दर्ज करते हुए 60 टिकट दलालो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कानूनी कारवाई की गई। इस दौरान उन टिकट दलालों से लाखो रूपये के टिकट भी जप्त किए गए।

विशेष छापेमारी में दानापुर मंडल में 13 मामले दर्ज किए गए जिसमें 17 टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया । इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 09 मामलों में 09 लोग एवं धनबाद मंडल में 07 मामले दर्ज किए गए तथा 08 टिकट दलाल को हिरासत में लिया गया । इसी क्रम में सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल में रेल टिकट दलाली के क्रमशः 16 एवं 10 मामले पकड़ में आए जिसमें सोनपुर मंडल में 16 तथा समस्तीपुर मंडल में 10 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनपर कानूनी कार्रवाई की गयी ।

गिरफ्तार टिकट दलालों में 16 लोग आई.आर.सी.टी.सी. के अधिकृत एजेन्ट पाए गए है। पूर्व मध्य रेल के रेल सुरक्षा बल द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

You may have missed