बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से सदन का प्रश्नोत्तर काल नहीं चल रही है जो भी सवाल आते हैं वह या तो सदस्यों को ऑनलाइन दे दिए जाते हैं या फिर उन्हें उनका उत्तर उपलब्ध करवा दिया जाता है |

इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रोशन द्वारानालंदा जिला के इस्लामपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय के खेदन बीघा और प्राथमिक विद्यालय रुचुनपुरा के भवन नहीं होने के वजह से पठन-पाठन के अवरोध होने संबंधी एक सवाल रखा गया और यह भी पूछा गया था कि भवन निर्माण विभाग इसको बनाने का कोई योजना बनाई है या फिर नहीं क्योंकि यह मामला 2 वर्ष पहले शिक्षा विभाग के मंत्री और प्रधान सचिव को लिखित रूप से दिया गया था लेकिन अब तक इसके निर्माण कार्य की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है |


विधायक राकेश कुमार रोशन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्हें विभागीय मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने जो जवाब दिया है उसमें उन्होंने स्वीकार किया है यहां वास्तविक में दोनों विद्यालय का भवन नहीं है और मंत्री ने अपने उत्तर में कहा है की प्राथमिक विद्यालय खेदन बीघा इस्लामपुर एवं प्राथमिक विद्यालय रुचुनपुरा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय है दोनों विद्यालय का अपना भवन नहीं है जहां एक तरफ प्राथमिक विद्यालय खेदन बीघा वर्तमान में सामुदायिक भवन खेदन बीघा में चल रहा है और वहाँ 2 शिक्षक पदस्थापित हैं और 48 बच्चे नामांकित हैं वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय रुचुनपुरा वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय मानपुर एकंगरसराय में संचालित हो रहा है और यहां 3 शिक्षक हैं और 48 बच्चे नामांकित है मंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि वित्तीय वर्ष 23-2024 में इन प्राथमिक विद्यालयों का भवन का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करवाई जाएगी

You may have missed