
ट्रेन संख्या 22349/22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 04.08.2023 से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना-टाटीसिलवे-रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मुरीे-रांची के रास्ते चलायी जाएगी ।
विदित हो कि 22349/22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस जिस मार्ग से होकर परिचालित की जाती है उस मार्ग के हेहल-सांकी स्टेशनों के मध्य पिछले दिनों भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था तथा वहां पर पहाड़ के पत्थर एवं मिट्टी के लूज हो जाने के कारण भूस्खलन की संभावना के मद्देनजर संरक्षा की दृष्टिकोण से इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के मुवमेंट को अगले आदेश तक बंद किया गया है ।